चली तबादला एक्सप्रेस-करीब दर्जनभर आईपीएस के तबादले

लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन की ओर से एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए तकरीबन दर्जनभर आईपीएस अफसरों का स्थानांतरण करते हुए उन्हें इधर से उधर भेजा है। मेरठ से आयुष विक्रम सिंह मुजफ्फरनगर भेजे गए हैं।
बृहस्पतिवार को शासन की ओर से अब एक बार फिर से आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। शासन की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक 11 आईपीएस अफसरों को इधर से उधर भेजा गया है।
शासन द्वारा जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक कमिश्नरेट वाराणसी में सहायक पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षु के पद पर तैनात आईपीएस अमित कुमावत अब लखनऊ कमिश्नरेट भेजे गए हैं। लखनऊ कमिश्नरेट में प्रशिक्षु सहायक पुलिस अधीक्षक अनुकृति शर्मा अब बुलंदशहर भेजी गई है।
मेरठ में प्रशिक्षु सहायक पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह को मुजफ्फरनगर भेजा गया है। मेरठ में प्रशिक्षु सहायक पुलिस अधीक्षक चंद्रकांत मीणा की नियुक्ति अब बरेली में की गई है। प्रयागराज में प्रशिक्षु सहायक पुलिस अधीक्षक चिराग जैन को अब प्रयागराज भेजा गया है।
गाजियाबाद में प्रशिक्षु सहायक पुलिस अधीक्षक के तौर पर काम कर रहे मानुष पारिक की नियुक्ति अब गोरखपुर में की गई है। मुजफ्फरनगर में प्रशिक्षु सहायक पुलिस अधीक्षक पाटिल निमिष दशरथ की तैनाती अब गाजियाबाद में की गई है।
अलीगढ़ में प्रशिक्षु सहायक पुलिस अधीक्षक पुनीत द्विवेदी को यहां से हटाकर अब अलीगढ़ भेजा गया है। इसी तरह मुरादाबाद में प्रशिक्षु सहायक पुलिस अधीक्षक शक्ति मोहन अवस्थी अब आजमगढ़ भेजे गए हैं। कानपुर नगर कमिश्नरेट में प्रशिक्षु के तौर पर सहायक पुलिस अधीक्षक के पद पर काम कर रही शिवा सिंह की नियुक्ति अब वाराणसी कमिश्नरेट में की गई है।
आगरा में प्रशिक्षु सहायक पुलिस अधीक्षक श्रुति श्रीवास्तव को अब कानपुर नगर कमिश्नरेट भेजा गया है।