स्टार्ट हो रही तबादला एक्सप्रेस-यहां के कप्तान बदलने की तैयारी

स्टार्ट हो रही तबादला एक्सप्रेस-यहां के कप्तान बदलने की तैयारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के बाद सत्ता में दोबारा से वापसी करने वाली योगी आदित्यनाथ सरकार कानून व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से सख्त होती दिखाई दे रही है, जिसके चलते पुलिस विभाग में जल्द ही तबादलों का सिलसिला शुरू होने वाला है। बढ़ते क्राइम ग्राफ के चलते कई जनपदों के कप्तानों को जारी की गई चेतावनी के बीच कई अधिकारियों को इधर से उधर करने की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

सोमवार को विधानसभा चुनाव से पहले आचार संहिता लागू होने के चलते कई जनपदों में पुलिस कप्तानों के बदलाव को लेकर तैयार की गई सूची पर एक बार फिर से फाईलों के भीतर से निकालकर उसके ऊपर चर्चा शुरू हो गई है। राज्य में योगीराज पार्ट-2 सरकार के कामकाज शुरू होते ही करते कई जनपदों में पुलिस कप्तानों में बदलाव को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। कानून व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से सजग और सख्त दिखाई दे रही योगी आदित्यनाथ सरकार गाजियाबाद के एसएसपी का निलंबन करके कानून व्यवस्था को लेकर लापरवाह बने पुलिस कप्तानों अपना संदेश दे चुकी है।

इसी क्रम में अब सरकार पुलिस विभाग में जल्द तबादलों का सिलसिला शुरू करने जा रही है। जिलों में तैनात कप्तान एवं डीआईजी स्तर के पुलिस अधिकारियों के तबादले की सूची पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अंतिम मोहर का इंतजार किया जा रहा है। इसके लिए पुलिस मुख्यालय की लिस्ट पर गृह विभाग ने मंथन शुरू कर दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top