बैंकों में 10 से 2 बजे तक होगा लेनदेन

बैंकों में 10 से 2 बजे तक होगा लेनदेन
  • whatsapp
  • Telegram

बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले मे कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत जिले के सभी बैंक ग्राहकों को प्रतिदिन सुबह 10 बजे से 2 बजे तक सेवाएं देगे तथा बिना मास्क के बैंको मे प्रवेश नही दिया जायेगा। ग्राहक सिर्फ 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक नकद धनराशि जमा तथा आहरण भी कर सकेंगे।

आधिकारिक सूत्रो ने यहां कहा कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत जिले के सभी बैंक ग्राहकों को सुबह 10 बजे से 2 बजे तक सेवा देेगे बिना मास्क के किसी भी व्यक्ति को बैंक के अन्दर प्रवेश नही करने दिया जायेगा। इसके लिए बाहर गार्ड को लगा कर सैनिटाइज भी करवाया जा रहा है और मास्क लगाने के लिए लोगो से अपील की जा रही है । शाम 4 बजे तक सभी बैंक बंद हो जाएंगे यह व्यवस्था 15 मई तक लागू रहेगी।

कोई भी ग्राहक 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक नकद धनराशि जमा तथा आहरण भी कर सकेंगे। इसके अलावा चेकों का क्लीयरिंग कार्य, रेमिटेंस एवं सरकारी लेनदेन होगा। बैंक केंद्र एवं प्रदेश सरकार के समय-समय पर दिए गए निर्देशों के क्रम में 50 प्रतिशत स्टाफ के साथ कार्य करेंगे।

वार्ता





Next Story
epmty
epmty
Top