सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने को दिया प्रशिक्षण, ऐप पर दर्ज होंगे हादसे

हापुड़। पुलिस और प्रशासन के साथ सरकार की ओर से किये जा रहे तमाम प्रयासों के बीच सडक पर होने वाले हादसे कही से कम होते दिखाई नही दे रहे है।हाईवे एवं स्टेट हाईवे के अलावा अन्य सड़कों पर होने वाले हादसों को रोकने के उद्देश्य से चिकित्सकों को दिए गए प्रशिक्षण के दौरान ऐप के माध्यम से सड़क दुर्घटनाएं दर्ज करने की जानकारी दी गई।

मंगलवार को सिंभावली स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिखेड़ के सभागार कक्ष में सड़क मार्ग पर होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान आइआरएडी के हेल्थ नोडल अधिकारी डाक्टर जेपी त्यागी ने बताया कि सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं का डेटाबेस तैयार करने के लिए इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस पोर्टल तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि पोर्टल तैयार करने का मुख्य उद्देश्य सड़क मार्ग पर होने वाली दुर्घटना के कारणों और उससे बचाव के बारे में उपयोग में लाना है। सड़क दुर्घटना में मरने वालों और घायलों की जानकारी इस एप पर दर्ज करनी होगी।
यह प्रशिक्षण एनआइसी हापुड़ के जिला सूचना विज्ञान अधिकारी विनीत गर्ग के निर्देशन में रोल आउट मैनेजर निशांत के द्वारा दिया गया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी भी उपस्थित रहे।