यमदूत बनी ट्रैफिक पुलिस ने चंद सेकंड की सक्रियता से बचाई युवती की जान

यमदूत बनी ट्रैफिक पुलिस ने चंद सेकंड की सक्रियता से बचाई युवती की जान

संतकबीरनगर। किन्ही कारणों से परेशान होने के बाद फ्लाईओवर के नीचे कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश कर रही युवती की जान ट्रैफिक पुलिस की चेकिंग की सक्रियता से बच गई। ओवर ब्रिज के नीचे आत्महत्या के नजारे को देख रही भीड़ ने युवती के बचने की उम्मीद पूरी तरह से छोड़ दी थी। लेकिन लाइव वीडियो बना रहे लोगों ने एकाएक युवती को पीछे से खींचते हुए देखा, जिसके बाद नीचे सांस रोककर इस नजारें को देख रही भीड़ ने राहत की सांस ली।

दरअसल शनिवार को संत कबीर जनपद की धनघटा क्षेत्र की रहने वाली एक युवती जो खलीलाबाद में एक अगरबत्ती की फैक्ट्री में काम करती है और अपनी बहन के साथ खलीलाबाद शहर में किराए के मकान में रहती है, वह किन्हीं कारणों से परेशान होकर अपनी जान देने के इरादे से फ्लाईओवर के ऊपर पहुंच गई। यातायात प्रभारी बृजेश यादव ने बताया है कि फ्लाईओवर पर एक युवती नीचे कूदकर जान देने का प्रयास कर रही थी। नीचे अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर रही ट्रैफिक पुलिस ने जब एकाएक लोगों के शोर को सुनकर फ्लाई ओवर की तरफ देखा तो ट्रैफिक पुलिस का एक जवान फुर्ती के साथ फ्लाईओवर के ऊपर पहुंचा और जैसे ही युवती नीचे कूदने को तैयार हुई वैसे ही फ्लाईओवर के ऊपर पहुंचे ट्रैफिक पुलिस के जवान ने उसे पीछे की तरफ खींचकर बचा लिया। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें युवती को नीचे खडा ट्रैफिक पुलिस का सिपाही संदीप सिंह उसे रोकने और बातों में उलझाने की कोशिश कर रहा है उधर पीछे से जाकर एक ट्रैफिक पुलिस कर्मी संजय राय युवती को पीछे से खींचकर उसकी जान बचा रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top