समस्याओं को लेकर SSP से मिले व्यापारी-बोले कोरोना कर्फ्यू में रियायत बरते

समस्याओं को लेकर SSP से मिले व्यापारी-बोले कोरोना कर्फ्यू में रियायत बरते
  • whatsapp
  • Telegram

सहारनपुर। अपनी समस्याओं को लेकर व्यापारी समाज का प्रतिनिधिमंडल प्रांतीय अध्यक्ष राधेश्याम नारंग के नेतृत्व में लॉकडाउन में व्यापारी समाज को हो रही समस्याओं को लेकर पुलिस लाइन स्थित कार्यालय पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ एस चनप्पा से मिले।

शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय पर व्यापारियों के साथ पहुंचे प्रांतीय अध्यक्ष राधेश्याम नारंग ने कहा कि व्यापारी समाज लंबे समय में लॉकडाउन में रहने के कारण व्यापार बंद हो जाने के कारण आर्थिक संकट में है। इसलिए व्यापारी समाज की आज स्थिति मानसिक और आर्थिक तौर से खराब है। उसके सामने रोजी-रोटी का हर समय सवाल बना रहता है। इसीलिए व्यापारी भविष्य में सरकार के लॉकडाउन के नियमों का पालन करने में कहीं चूक भी कर सकता है। इसीलिए प्रशासन से यही कहना है कि यदि व्यापारी समाज जाने अनजाने में लॉकडाउन के नियमों का पालन करने में चूक कर जाता है तो उसके साथ प्रशासन मित्रता का व्यवहार करें ना कि कठोरता का। क्योंकि व्यापारी समाज टूट चुका है। उसे सरकार के काफी विभागों का टैक्स के रूप में रुपयों का आदान प्रदान करना है। लोन की किस्त अदा करनी है। सेल टैक्स, इनकम टैक्स, बिजली का बिल ,दुकान का किराया, मजदूरों का की तनखा व अन्य खर्चे सभी व्यापार चलने पर ही देने में सक्षम था। लेकिन लगभग डेढ़ 2 साल से व्यापारी समाज का व्यापार बंद पड़ा है। इसीलिए वह इन सब विभागों में कर्मचारियों का भुगतान करने में मजबूर है और वह कहीं लालच में व परेशानी की वजह से सरकारी आदेशों का पालन करने में चूक कर सकता है। व्यापारी समाज को करोना योद्धा मानते हुए उसका सम्मान करना प्रशासन शासन का धर्म है। इस अवसर पर वीरेंद्र कुमार बहल, राजीव फुटेला, ओमप्रकाश कंसल, भारत कर्णवाल, सुभाष धमीजा, पंडित अशोक कालिया, निखिल मित्तल, अनिल धारिया, अमित माहेश्वरी, विनय जिंदल, सुभाष सचदेवा, गुलशन सोनी, आदिल खान, जुनैद खान, संजय तिवारी दीपक जैन आदि लोग उपस्थित रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top