दर्जनभर बच्चों के साथ फर्राटा भर रहे ट्रैक्टर का कटा इतने का चालान

दर्जनभर बच्चों के साथ फर्राटा भर रहे ट्रैक्टर का कटा इतने का चालान

सुल्तानपुर। ट्रैक्टर आदि मालवाहक एवं कृषि वाहनों का सवारियां ढोने में इस्तेमाल किए जाने से कानपुर समेत कई अन्य स्थानों पर हुए दर्दनाक हादसों के बाद सतर्क हुई पुलिस सवारियां ढोते मिल रहे मालवाहक वाहनों के खिलाफ कार्यवाही करने में अब जरा भी कोताही नहीं बरत रही है। दर्जनभर बच्चों के साथ सड़क पर फर्राटा भर रहे ट्रैक्टर का पुलिस द्वारा चालान कर दिया गया है।

शुक्रवार को यातायात उपनिरीक्षक अनूप सिंह द्वारा जब अपनी टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था तो इस दौरान जांच के लिए रुकवाये गये ट्रैक्टर के ऊपर 11 बच्चे सवार हुए मिले जिनकी उम्र काफी कम थी। उपनिरीक्षक ने जीवन को दांव पर लगाते हुए किए जा रहे यातायात नियम के उल्लंघन के इस मामले को गंभीरता से लिया।

ड्राइवर से जब बच्चों को ले जाने के संबंध में पूछताछ की गई तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। यातायात उपनिरीक्षक ने कड़ा रुख अपनाते हुए ट्रैक्टर के ऊपर 20500 रूपये का जुर्माना लगाया और आवश्यक कार्रवाई की।

उन्होंने वाहन चालको से अनुरोध किया है कि वह ट्रैक्टर आदि वाहनों का इस्तेमाल केवल कृषि कार्यों में ही करें। क्योंकि सवारिया ढोना नियम के विरुद्ध है और इससे ट्रैक्टर में सवार लोगों के जीवन पर हर समय संकट भी बना रहता है।

Next Story
epmty
epmty
Top