दर्शन पूजन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी

दर्शन पूजन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी

मिर्जापुर। चतुर्दशी तिथि के मौके पर मां विंध्यवासिनी धाम में दर्शन पूजन के लिए आए श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में चालक समेत तकरीबन दर्जनभर लोग घायल हो गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए ड्राइवर व अन्य लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सोमवार की सवेरे चंदौली जिले के उड़गांव से अनेक श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर मां विंध्यवासिनी के धाम में दर्शन पूजन के लिए विंध्याचल पहुंचे थे। त्रिकोण पथ पर विराजमान मां अष्टभुजा देवी के दर्शन करने जाते समय सड़क पर आए ढलान पर ट्रैक्टर चला रहा चालक अपना संतुलन खो बैठा। जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर ट्राली समेत सड़क पर पलट गया। मौके पर दर्शन करने जा रहे कई श्रद्धालु घटनास्थल पर पहुंच गए और उन्होंने ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दबे श्रद्धालुओं को बाहर निकालना शुरू कर दिया। इसी बीच हादसे की सूचना पाकर अष्टभुजा चौकी इंचार्ज नवनीत चौरसिया भी पुलिस बल को साथ लेकर मौके पर पहुंच गए और वहां पर पहले से ही सहायता में जुटे श्रद्धालुओं का सहयोग करते हुए ट्रैक्टर ट्रॉली में फंसे लोगों को बाहर निकलवा कर इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। इस हादसे में ट्रैक्टर ड्राइवर रवि प्रकाश समेत एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं। रवि की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य श्रद्धालुओं को मामूली चोटें आई हैं। जिनका प्राथमिक उपचार किया गया है। स्थानीय निवासी सूरज कुमार का कहना है कि अगर मंदिर जाने वाला रास्ता चौड़ा हो जाए तो इस मार्ग पर हादसे ना हो। उन्होंने बताया कि नवरात्रि में डाक बंगला रोड पर भी दर्शनार्थियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से कई श्रद्धालु चोटिल हो गए थे।





Next Story
epmty
epmty
Top