फटी गैस पाइपलाइन 3 सेकंड में ऐसे ले उड़ी स्कूटी सवार की जान

फटी गैस पाइपलाइन 3 सेकंड में ऐसे ले उड़ी स्कूटी सवार की जान

मुजफ्फरनगर। जिला मुख्यालय परलोगों की रसोई में खाना बनाने के लिए पहुंचाई जा रही पीएनजी की प्रेशर मशीन फटने के बाद निकला उपकरण स्कूटी सवार से जा टकराया। जिसकी असहनीय मार से युवक की मौत हो गई। इस दौरान एक अन्य व्यक्ति भी फटी गैस पाइप लाइन की चपेट में आकर घायल हो गया है। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल कर मृत युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दरअसल जिला मुख्यालय पर लोगों की रसोई तक खाना बनाने के लिए पीएनजी गैस पाइपलाइन के माध्यम से पहुंचाई जा रही है। सोमवार की देर रात शहर के महावीर चौक पर स्थित ऋषि स्वीटस में काम करने वाला बचन सिंह कालोनी निवासी विष्णु काम समाप्त करने के बाद स्कूटी पर सवार होकर अपने घर जा रहा था। जैसे ही वह शहर के भोपा रोड पर श्रीराम स्वीट्स के सामने पहुंचा तो वहां पर लगी पीएनजी गैस की आपूर्ति करने वाली आईजीएल कंपनी की पाइपलाइन की प्रेशर मशीन अचानक से फट गई।

इस दौरान मशीन से निकला उपकरण स्कूटी पर सवार होकर वहां से गुजर रहे विष्णु पुत्र बृजपाल को जा लगा। प्रेशर के साथ निकले उपकरण के सिर से टकराने की वजह से विष्णु स्कूटी समेत जमीन पर जा गिरा और उसकी मौत हो गई। इस हादसे की चपेट में आकर एक अन्य व्यक्ति भी घायल हुआ है।

प्रभारी निरीक्षक नई मंडी कोतवाली सुशील कुमार सैनी ने बताया है कि इस मामले में संबंधित कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top