50 हजार का इनामी टॉप टेन बदमाश एनकाउंटर में हुआ लंगड़ा
संभल। एसओजी और पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में 50 हजार रूपये का इनामी जिले का टॉप 10 बदमाश घायल हो गया। पैर में गोली लगने से जमीन पर गिरे बदमाश को पुलिस ने घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार कर लिया। एक दौरान बदमाश से मुकाबला कर रही पुलिस के एक जवान को भी गोली लग गई। मुठभेड़ की जानकारी प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक और सीओ समेत कई थानों की पुलिस मुठभेड़ स्थल पर पहुंच गई। गिरफ्तार किए गए बदमाश के ऊपर जनपद बुलंदशहर और संभल में कई मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार किया गया बदमाश लूट के एक मुकदमे में पिछले 2 साल से फरार चल रहा था।
बृहस्पतिवार को मुरादाबाद रेंज की एसओजी टीम और रजपुरा थाना पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। सवेरे के समय हुई मुठभेड़ में 50000 रूपये का इनामी और जिले का टॉप 10 बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ उस समय हुई जब बृहस्पतिवार की सवेरे मुरादाबाद रेंज की एसओजी टीम और रजपुरा पुलिस थाना प्रभारी कुलदीप सिंह की अगुवाई में चेकिंग अभियान चला रहे थे। थाना प्रभारी कुलदीप सिंह और एसओजी टीम हरिबाबा बांध के पास आते जाते वाहनों की चैकिंग कर उन्हें आने जाने दे रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे बाइक सवार को पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो बाइक सवार बदमाश दिनेश ने पुलिस टीम के ऊपर फायरिंग कर दी और वहां से भाग लिया। पुलिस ने बदमाश का पीछा करना शुरू किया तो पुलिस और एसओजी टीम की बदमाश के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस ने पुलिस अधीक्षक को मुठभेड़ की जानकारी देते हुए बदमाश की घेराबंदी करने के लिए कहा। इस दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच काफी देर तक फायरिंग होती रही। जिसमें बदमाश दिनेश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी नितिन देशवाल को भी गोली लगी है।
मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा और सीओ कई थानों की पुलिस के साथ मुठभेड़ स्थल पर पहुंच गए। घायल हुए बदमाश और सिपाही को तुरंत ही उपचार के लिए अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया है कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए बदमाश को पिछले लगभग 1 माह से एसओजी और पुलिस तलाश कर रही थी। बदमाश की गिरफ्तारी के लिए आईजी रेंज की ओर से उसके ऊपर 50000 रूपये का इनाम घोषित किया गया।