विरोधी को फंसाने को चोट को बताया गोली का घाव-सिपाही का जेल में पांव

विरोधी को फंसाने को चोट को बताया गोली का घाव-सिपाही का जेल में पांव

बरेली। ड्यूटी से नदारद चल रहे सिपाही ने चोट के निशान को गोली लगने का घाव बता दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पहुंची पुलिस ने सिपाही को अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने फायर इंजरी होने से इनकार करते हुए पैर के घांव को चोट का निशान बताया। सिपाही की खुराफात को देखकर एसएसपी ने सिपाही का रिकॉर्ड निकलवाया तो उसमें उजागर हुए कारनामों के चलते एसएसपी ने सिपाही को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने के निर्देश दिए।

बरेली के भमौरा थाना क्षेत्र के लंगूरा गांव का रहने वाला सुरकेश शर्मा पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर तैनात है। मौजूदा समय में उसकी तैनाती चंदौली में चल रही है। जहां से वह पिछले काफी समय से गैरहाजिर चल रहा है। शनिवार की देर रात सुरकेश के पिता ने डायल 112 पर अपने बेटे को किसी व्यक्ति द्वारा गोली मारने की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस गांव में पहुंची और घायल हुए सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन चिकित्सकों द्वारा अपनी जांच में सिपाही को लगे घाव को फायर इंजरी मानने से इनकार करते हुए उसे चोट होना बताया। यह मामला जब एसएसपी तक पहुंचा तो उन्होंने आरोपी सिपाही की फाईल निकलवाई, जिसमें सिपाही के कई कारनामें उजागर हुए। इस दौरान पता चला कि सुरकेश के खिलाफ एक दर्जन मामले दर्ज है। एक मामले में उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया है कि सिपाही के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई भी प्रचलित है। एसएसपी ने विरोधियों को फंसाने के लिये फर्जीवाडा करने वाले सिपाही को गिरफ्तार करवा दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top