पहले चरण का मुफ्त राशन लेने का आज अंतिम दिन-अभी भी अनेक वंचित
लखनऊ। केंद्र एवं राज्य सरकार की ओर से प्रदेश वासियों को दिए जा रहे मुफ्त राशन के पहले चरण के वितरण का आज अंतिम दिन है। लेकिन बताया जा रहा है कि अभी तक केवल 75 प्रतिशत कार्ड धारकों को ही मुफ्त राशन का वितरण हुआ है, यदि वितरण की तिथि को सरकार की ओर से आगे नहीं बढ़ाया जाता है तो अकेले ताज नगरी आगरा में 100000 से भी अधिक लोग मुफ्त राशन से वंचित रह जाएंगे। वैसे पूर्ति विभाग की ओर से कहना है कि सोमवार को वितरण तिथि बढ़ाने का पत्र आ सकता है।
उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से वर्ष 2022 के मार्च माह तक राशन कार्ड धारकों को मुफ्त राशन के साथ खाद्य तेल, नमक और चना दिए जाने की घोषणा की गई है। 12 दिसंबर से समूचे उत्तर प्रदेश में राशन वितरण का काम चल रहा है। लेकिन सभी दुकानों पर पर्याप्त राशन नहीं पहुंचने की वजह वितरण व्यवस्था प्रभावित हुई है। पता चल रहा है कि अभी तक अकेले आगरा में ही 75 प्रतिशत से लेकर 80 प्रतिशत कार्ड धारकों को ही मुफ्त राशन की प्राप्ति हुई है। जनपद की सभी 1268 दुकानों पर रविवार तक भी चना, नमक और रिफाइंड के पैकेट नहीं पहुंचे थे। जिसकी वजह से राशन कार्ड धारकों को बहुत परेशानी उठानी पड़ रही है। शासन के निर्देशों के मुताबिक सोमवार को मुफ्त राशन वितरण का अंतिम दिन है, यदि शासन की ओर से तारीख में बढ़ोतरी नहीं की जाती है तो उम्मीद की जा रही है कि 100000 से भी अधिक लोग मुफ्त राशन पाने से वंचित रह जाएंगे। उधर जिला पूर्ति अधिकारी का कहना है कि समूची वस्तु स्थिति से शासन को अवगत करा दिया गया है। उम्मीद की जा रही है कि सोमवार को वितरण तिथि आगे बढ़ाने का आदेश आ सकता है। सरकार 3 से 4 दिन वितरण की तिथि आगे बढ़ा सकती है।