एनर्जी लेने को होमगार्ड ने लगाए गांजे की चिलम में सुट्टे और फिर ..

सीतापुर। ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड के जवान को जब थकान महसूस होने लगी तो उसने इत्मीनान के साथ गांजे की चिलम भरी और आग लगाकर उसमें सुटटे लगाने लगा। एनर्जी बूस्टर लेने के इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद होमगार्ड कमांडेंट ने मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से होमगार्ड को निलंबित कर दिया है।
दरअसल शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जिसे जनपद सीतापुर का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में जंगल में ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड को जब थकान हो जाती है तो वह एक कुर्सी के ऊपर जाकर बैठ जाता है। इससे भी जब उसकी थकान नहीं उतरती है तो वह शरीर में चुस्ती फुर्ती बढ़ाने के लिए एनर्जी बूस्टर के तौर पर एक चिलम निकालता है और उसमें गांजा भरता है।
चिलम रेडी टू यूज होने के बाद होमगार्ड का जवान पूरे इत्मीनान के साथ उसमें आग लगाता है और जोरदार दम खिचते हुए सुटटे लगाने लगता है। होमगार्ड के अतिरिक्त एनर्जी लेने के इस तरीके का किसी व्यक्ति ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
ड्यूटी के दौरान वर्दी में गांजे की चिलम पीने का यह मामला जब जिला कमांडेंट होमगार्ड के पास तक पहुंचा तो उन्होंने मामले का संज्ञान लेते हुए नशेड़ी होमगार्ड को सस्पेंड किए जाने का फरमान जारी कर दिया है।