कुत्ते को बचाने के चक्कर में इमरजेंसी ब्रेक लगाते ही चली गई जान

कुत्ते को बचाने के चक्कर में इमरजेंसी ब्रेक लगाते ही चली गई जान

जौनपुर। मकर सक्रांति के मौके पर ऑटो में सवार होकर जा रहे युवक की टेंपो पलटने से मौत हो गई है। इसी मार्ग पर हुई एक अन्य सड़क दुर्घटना में बाइक सवार तीन लोग भी हादसे का शिकार हो गए हैं। जिनमें एक व्यक्ति की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायलों को नाजुक हालत के चलते हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है।

शुक्रवार को जौनपुर-रायबरेली हाईवे पर प्रतापगंज कॉलेज के सामने दोपहर के समय ऑटो पलटने से चालक की मौत हो गई है। ऑटो में सवार एक अन्य युवक को ऑटो पलटने की वजह से हल्की चोटें आई हैं। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद निवासी विनोद शर्मा अपने सहयोगी मिश्रीलाल सोनकर के साथ ऑटो रिक्शा में सवार होकर खिचड़ी पहुंचाने के लिए किसी रिश्तेदार के घर जा रहे थे। दोपहर बाद प्रतापगंज कॉलेज के पास सामने से कुत्ता आ गया। कुत्ते को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने अपनी ऑटो के इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए। जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। हादसे को देख दौड़े आसपास के लोगों ने दोनों को ऑटो से बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने दोनों को अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टर ने चालक को मृत घोषित कर दिया। उधर एक अन्य हादसे में 25 वर्षीय आकाश और 22 वर्षीय मंजीत 6 वर्षीय सोनाली के साथ बाइक पर बैठकर जौनपुर की तरफ से घर जा रहे थे। लाला बाजार तिराहे पर किनारे खड़ी स्कॉर्पियो के बगल से निकलते समय अचानक से सामने से रोडवेज बस आ गई। जिससे घबराकर बाइक का संतुलन बिगड़ गया और उस पर बैठे तीनो लोग घायल हो गए। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने घायलों को उठाकर अस्पताल भिजवाया। बताया जा रहा है कि इस दौरान 6 वर्षीय सोनाली को खरोच तक नहीं आई थी। घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।




Next Story
epmty
epmty
Top