SSP की गारंटी के लिए भाजपा के यह सांसद लाएंगे प्राइवेट मेंबर बिल

SSP की गारंटी के लिए भाजपा के यह सांसद लाएंगे प्राइवेट मेंबर बिल

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ लगातार मुखरता बरत रहे पीलीभीत से भाजपा के सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर से केंद्र और राज्य सरकार के ऊपर अपना निशाना साधते हुए फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य अर्थात एमएसपी को लेकर संसद के भीतर प्राइवेट मेंबर बिल लाने का ऐलान किया है। ट्विटर पर पोस्ट करते हुए भाजपा सांसद ने लोगों से उनकी राय भी मांगी है।

रविवार को भारतीय जनता पार्टी के पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी ने किसानों के मामले को लेकर सोशल मीडिया पर एक बार फिर से पोस्ट किया है। भाजपा सांसद ने फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य अर्थात एमएसपी को लेकर संसद के भीतर प्राइवेट मेंबर बिल लाने का ऐलान किया है। वरुण गांधी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लोगों से उनकी राय भी मांगी है। सांसद वरुण गांधी ने अपने प्रस्तावित प्राइवेट मेंबर बिल के मसौदे को लेकर लिखा है कि भारत के किसानों और सरकार ने लंबे वक्त से तमाम आयोगों के भीतर और बाहर कृषि पर आए संकट को लेकर बहस की है। अब देश में एमएसपी को लेकर कानून बनाने का वक्त आ गया है। एमएसपी कानून में मेरे मुताबिक किस तरह के प्रावधान शामिल होने चाहिए, इसको लेकर मैंने एक मसौदा तैयार किया है और उसे संसद के भीतर रख दिया है। उन्होंने कहा है कि एमएसपी पर कानून के मसौदे को लेकर किसी भी तरह की आलोचनाओं का स्वागत है। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी ने यूपीटीईटी का पेपर लीक होने के मामले को लेकर कहा था कि आखिरकार रसूखदारों के खिलाफ एक्शन कब होगा ज्यादातर शिक्षण संस्थानों के मालिक राजनैतिक रसूखदार है। उल्लेखनीय है कि नए कृषि कानून और किसानों के मुद्दे पर भी भाजपा सांसद वरुण गांधी अपनी ही सरकार के खिलाफ असहज की स्थिति उत्पन्न कर चुके हैं।



Next Story
epmty
epmty
Top