प्राप्त हुए प्रार्थना पत्रों का समय से हो निस्तारण: रावत

प्राप्त हुए प्रार्थना पत्रों का समय से हो निस्तारण: रावत

लखनऊ। अपर पुलिस आयुक्त दक्षिणी सुरेश चन्द्र रावत ने मोहर्रिर कांस्टेबलों को निर्देशित किया कि वे अभिलेखों का सही ढंग से रखरखाव करते हुए जनसुनवाई के प्राप्त प्रार्थना पत्रों का समय से निस्तारण कर सम्बंधित को कृत कार्यवाही से अवगत करायें।

राजधानी के कल्ली पश्चिम स्थित अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी कार्यालय में गुरूवार को दक्षिणी जोन के सभी थानों व एसीपी कार्यालयों पर नियुक्ति जनसुनवाई, जनसूचना व आईजीआरएस के रजिस्टर व अभिलेखों का रखरखाव रखने वाले कांस्टेबल मुहर्रिरों की बैठक आहूत की गयी। अपर पुलिस आयुक्त दक्षिणी सुरेश चन्द्र रावत ने उपस्थित कांस्टेबल मुहर्रिरों को जनसुनवाई में प्राप्त हुए प्रार्थना पत्रों का निस्तारण समय से कराकर कृत कार्यवाही सहित सम्बंधित को आख्या समयबद्ध प्रेषित किये जाने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान थाना मोहनलालगंज पर नियुक्त महिला कांस्टेबल मुहर्रिर स्नेहलता का अभिलेखों का रखरखाव रजिस्टरों में प्रविष्ठियां व समयबद्ध निस्तारण दक्षिणी जोन में सर्वोत्कृष्ट पाया गया। जिसके लिये महिला कांस्टेबल स्नेहलता के उत्साहवर्धन हेतु उन्हें पुरस्कृत किये जाने की संस्तुति की गई।



Next Story
epmty
epmty
Top