केंद्रीयमंत्री संजीव बालियान, MLA उमेश, मंत्री कपिल के आवास पर कड़ी सुरक्षा
मुजफ्फरनगर। जिला मुख्यालय पर आयोजित की गई किसान महापंचायत के मद्देनजर केंद्रीय राज्यमंत्री डॉक्टर संजीव बालियान बुढाना विधायक उमेश मलिक और राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल के आवास पर प्रशासन की ओर से सुरक्षा बढ़ाई गई है। जिसके चलते उनके आवास पर पुलिस का कड़ा पहरा बैठाया गया है।
रविवार को जिला मुख्यालय के महावीर चौक पर स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर राष्ट्रीय किसान मोर्चा के आह्वान पर आयोजित की जा रही किसान महापंचायत के मद्देनजर प्रशासन और पुलिस लगातार चौकसी बरतते हुए हर तरह के सुरक्षात्मक उपाय करने पर जुटी हुई है। महापंचायत के मद्देनजर केंद्रीय राज्यमंत्री डॉक्टर संजीव बालियान, बुढ़ाना एमएलए उमेश मलिक तथा प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल के आवास पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात की गई है। भाजपा के इन नेताओं के आवास पर पुलिस का कड़ा सुरक्षा घेरा लगाया गया है। गौरतलब है कि मौजूदा समय में भारतीय किसान यूनियन और भाजपा नेताओं के बीच छत्तीस का आंकड़ा चल रहा है। पिछले दिनों बुढाना एमएलए उमेश मलिक के साथ किसानों की ओर से भारतीय किसान यूनियन की राजधानी सिसौली में काफी हूटिंग की गई थी। जिसके चलते उनकी कार के ऊपर कालिख फैकते हुए पथराव कर उनकी कार के शीशे चटका दिए थे। किसानों के बीच फंसे भाजपा विधायक को पुलिस ने कडी मशक्कत के बाद अपनी सुरक्षा में वहां से निकालकर बाहर भिजवाया था। इस मामले के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान ने अन्य भाजपा नेताओं के साथ फुग़ाना थाने पहुंचकर एसएसपी को दो टूक कहा था कहा था कि या तो इस मामले में कार्यवाही की जाए अन्यथा आप पीछे हट जाएं। इसी के मद्देनजर प्रशासन ने चौकसी बरतते हुए उपरोक्त भाजपा नेताओं के आवास पर अतिरिक्त फोर्स का पहरा बैठा है।