पलक झपकते ही बाइक चोरी कर फुर्र होने वाले तीन चोर चढ़े पुलिस के हत्थे
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत मंसूरपुर पुलिस ने पलक झपकते ही बाइक चोरी करके फुर्र होने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से चोरी की गई तीन बाइक भी बरामद की गई है।
सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर चोरों एवं लुटेरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की मंसूरपुर थाना पुलिस ने एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी खतौली यतेंद्र नागर के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक आशुतोष सिंह के नेतृत्व में बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार किए हैं। पुलिस ने बदमाशों की निशान देही पर विभिन्न स्थानों से चोरी की गई तीन बाइक भी बरामद की है। बदमाशों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी को लेकर थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा अब बदमाशों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।