मंत्री कपिल की एस्कॉर्ट में गये तीन सिपाही घायल, हुआ हादसा

मंत्री कपिल की एस्कॉर्ट में गये तीन सिपाही घायल, हुआ हादसा

मेरठ। व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल की एस्काॅर्ट में गये सिपाही सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये। सिपाहियों की जिप्सी को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी, जिससे जिप्सी में बैठे सिपाही घायल हो गये। मंत्री कपिल देव को जब मामले की जानकारी हुई, तो वे अस्पताल में पहुंचे और घायल सिपाहियों का हाल-चाल जाना। मंत्री कपिल देव ने घायल सिपाहियों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया।


जानकारी के अनुसार आज सुबह इंचैली थाना क्षेत्र के मवाना रोड पर रोडवेज बस ने पुलिस की जिप्सी में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में जिप्सी में बैठे तीन पुलिस कर्मी घायल हो गये। घायल सिपाहियों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि सुबह लगभग 10 बजे मेरठ पुलिस लाइन की एस्कार्ट जिप्सी मुजफ्फरनगर की सीमा से वीआईपी ड्यूटी कर वापस लौट रही थी। मवाना रोड पर बना गांव के पास दुर्घटना हुई। हादसे की वजह रोडवेज बस की तेज रफ्तार बताया जा रहा है।


सड़क हादसे में जिप्सी चालक ब्रह्मसिंह व पीछे बैठे पुलिसकर्मी किशन कुमार और कोटिल्य घायल हो गए। बस में सवार कुछ यात्रियों को भी मामूली चोटें आई हैं, लेकिन वह बस से उतर अन्य वाहनों से अपने गंतव्य को रवाना हो गए। हादसे को अंजाम देने के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। फरार चालक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की जानकारी जब मंत्री कपिल देव अग्रवाल को लगी, तो वे अस्पताल पहुंचे और घायल सिपाहियों का हाल-चाल पूछा।


उन्होंने बताया कि उनको बिजनौर जिले का प्रभारी मंत्री होने के नाते वहां पर विकास कार्यों के लिए आयोजित जिला योजना की बैठक में शामिल होने के लिए जाना था। वह लखनऊ से हापुड़ पहुंचे और हापुड़ से बिजनौर जाने के लिए निकले। मेरठ पुलिस लाइन से उनको मुजफ्फरनगर सीमा तक एस्कार्ट उपलब्ध कराई गई। इस एस्कार्ट जिस्पी में सवार सिपाही मुजफ्फरनगर सीमा से लौटते वक्त हादसे का शिकार हो गये। जिला योजना की बैठक समाप्त करने के बाद मंत्री कपिल देव अग्रवाल अस्पताल में पहुंचे। उन्होंने घायल सिपाहियों के परिजनों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।

रिपोर्टः प्रवीण गर्ग

Next Story
epmty
epmty
Top