कार सवार बदमाशों से हुई पुलिस की मुठभेड़ में तीन लुटेरे हुए लंगड़े, नकदी बरामद

कार सवार बदमाशों से हुई पुलिस की मुठभेड़ में तीन लुटेरे हुए लंगड़े, नकदी बरामद

सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर की अगुवाई में माफियाओं एवं अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रही गागलहेड़ी थाना पुलिस की आज दिन निकलते ही कार सवार बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। पुलिस का सामना करते हुए बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक सिपाही को घायल कर दिया। पुलिस ने जवाबी मोर्चा संभालते हुए तीन बदमाशों को लंगड़ा कर दिया है। घायल हुए सिपाही और तीनों बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जांच के दौरान पता चला है कि मुठभेड़ के दौरान घायल हुए बदमाशों ने बृहस्पतिवार को एक व्यक्ति से लाखों रुपए की लूट की थी।

शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर की अगुवाई में चेकिंग अभियान चला रही जनपद की थाना गागलहेडी पुलिस की बदमाशों के साथ गागलहेड़ी तिराहे पर मुठभेड़ हो गई। पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी आई-10 गाड़ी में सवार होकर कुछ बदमाश गागलहेड़ी तिराहे से गुजरने वाले हैं। सूचना मिलने के बाद गागलहेड़ी पुलिस तिराहे पर नाकेबंदी करते हुए चेकिंग अभियान चलाते हुए आते जाते वाहनों की तलाशी लेने लगी। इसी दौरान फर्राटा भर्ती हुई आ रही आई-10 कार को तलाशी के लिए रुकने का इशारा किया गया। लेकिन कार में सवार बदमाशों ने पुलिस दल के ऊपर फायरिंग करनी शुरू कर दी। बदमाशों की गोली की चपेट में आकर सिपाही मोंटू गोली लगने से घायल हो गया। साथी पुलिसकर्मी को घायल हुआ देख पुलिस ने जवाबी मोर्चा संभाला और फायरिंग में तीन बदमाशों को गोली मारकर घायल कर दिया।

पूछताछ किए जाने पर बदमाशों ने अपने नाम अनुज पुत्र शशि कुमार वर्मा निवासी पीतल नगरी कमला विहार मुरादाबाद, हनी वर्मा पुत्र प्रेम वर्मा निवासी कमला विहार पीतल नगरी मुरादाबाद तथा अनिल राय पुत्र सिपाही राय निवासी गांव बखरी थाना गरखा जिला छपरा बिहार हाल पता मझोला मुरादाबाद बताए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि वह लूटपाट करने का काम करते हैं। बृहस्पतिवार को ही बदमाशों ने थाना फतेहपुर के गांव अलहरी निवासी जावेद से 1 लाख 23 हजार रूपये उस समय लूट लिए थे जब वह उन पैसों को एसबीआई गागलहेड़ी बैंक में जमा कराने जा रहा था।

इस संबंध में थाना गागलहेड़ी पर पीड़ित की ओर से मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। बदमाशों के कब्जे से लूट के 40 हजार रुपए के अलावा तमंचे और कारतूस भी बरामद हुए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने मुठभेड़ में तीन लुटेरों को गिरफ्तार करने वाले पुलिस दल को 25000 रूपये का नगद इनाम दिए जाने का ऐलान किया है।

Next Story
epmty
epmty
Top