बाइक सवार तीन बदमाशों ने की 7 लाख की लूट-विरोध पर मारी गोली

बाइक सवार तीन बदमाशों ने की 7 लाख की लूट-विरोध पर मारी गोली
  • whatsapp
  • Telegram

गाजियाबाद। बाइक सवार तीन बदमाशों ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देते हुए मनी ट्रांसफर करने वाले एजेंट से 700000 रूपये की नकदी भरा बैग लूट लिया। विरोध किए जाने पर बदमाशों ने एजेंट को गोली मारकर घायल कर दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एजेंट को यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

महानगर के थाना विजयनगर इलाके में बाईपास चौकी क्षेत्र के अंतर्गत बहरामपुर अंडरपास के नजदीक बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने मनी ट्रांसफर करने वाले एजेंट से 700000 रूपये की नकदी से भरा बैग लूट लिया। एजेंट ने जब लूटपाट का विरोध किया तो बदमाशों ने उसके ऊपर गोलियां चला दी। जिनमें से एक गोली एजेंट के कंधे जबकि दूसरी गोली हाथ में लगी है। पीड़ित रविंदर के भाई राजकुमार ने बताया है कि उसका भाई रविंदर कुमार पुत्र सियाराम मनी ट्रांसफर का काम करता है। वह पिछले काफी समय से अपने माता पिता, भाई और पत्नी व बच्चों के साथ विजय नगर के सेक्टर 9 स्टेट ए ब्लॉक में रह रहा है। घर पर ही रविंदर पाल ब्रदर्स के नाम से फर्म चलाता है। रविंदर दुकानदारों से रुपए कलेक्शन करने के बाद व्यापारियों के बैंक खातों में उसका ट्रांसफर करता है। उन्होंने बताया कि बुधवार की देर रात रविंदर कलेक्शन करने के लिए निकला था। वह अकबरपुर बहरामपुर से पैसा लेकर वापस लौट रहा था तो उस समय उनके पास लगभग 700000 रूपये मौजूद थे। जैसे ही रविंदर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे स्थित बहरामपुर के अंडर पास पहुंचा तो उसी समय बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने रविंदर को रोक लिया और उसके हाथ से नगदी भरा बैग लूटकर फरार हो गए। राजकुमार ने बताया है कि उनके भाई ने जब बदमाशों का विरोध किया तो उन्होंने उसके ऊपर गोली चलाई। एक गोली रविंदर के कंधे पर लगी है जबकि दूसरी गोली उसके हाथ में लगी है। घायल होने के बाद वह जमीन पर गिर गया तो आसपास के लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी।

Next Story
epmty
epmty
Top