बिजली गिरने से हुई तीन मजदूरों की मौत- चार झुलसे

बिजली गिरने से हुई तीन मजदूरों की मौत- चार झुलसे
  • whatsapp
  • Telegram

अमरोहा। उत्तर प्रदेश के अमरोहा में शनिवार को आंधी और गरज चमक के साथ बरसात से लोगों को गर्मी से फौरी राहत मिली मगर बिजली गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गयी जबकि चार अन्य झुलस गये।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हसनपुर तहसील क्षेत्र के कनेटा गांव के 13 मजदूर लकड़ी काटने के लिए जंगल में गए हुए थे कि अचानक मौसम बिगड़ने के बाद तूफान से बचने के लिए सभी मजदूर ट्रैक्टर टिपलर की आड लेकर बैठ गए थे। इस बीच शाम पांच बजे आकाशीय बिजली गिरने से 13 मजदूर चपेट में आ गए जिनमें से गांव तरारा, थाना सैदनगली निवासी राजेंद्र(32), प्रेमचंद (27) निवासी हाजीपुरा तथा उझारी निवासी रिफाकत (52) की घटनास्थल पर मौत हो गई वहीं नवाजिश, वसीम, इमरान तथा देवेंद्र उझारी, गांव तरारा निवासी मोमराज और कलुआ घायल हो गए।

घायलों को हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है। बाकी लोगों को चेकअप के बाद घर भेजा जा चुका है।

Next Story
epmty
epmty
Top