रोडवेज बस पलटने से हुई तीन की मौत- दर्जनों घायल

रोडवेज बस पलटने से हुई तीन की मौत- दर्जनों घायल

बाराबंकी। जनपद के रामनगर क्षेत्र में सोमवार को एक तेज रफ्तार रोडवेज बस के पलटने से उसमें सवार तीन यात्रियों की मौत हो गयी जबकि 18 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।

मिली जानकारी के अनुसार चौका घाट के पास तेज रफ्तार रोडवेज बस सड़क से नीचे खाई में पलट गई। हादसे में तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 18 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बस गोंडा से लखनऊ जा रही थी। घायल यात्रियों के अनुसार चालक बस को तेज रफ्तार से चला रहा था और किसी वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में उसने बस से नियंत्रण खो दिया और कई पलटी खाकर बस खाई में गिर गयी। चीख पुकार सुन कर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायलों को बस से बाहर निकाला और घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस के अनुसार गंभीर रूप से घायल 18 यात्रियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुयी है। मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं।



Next Story
epmty
epmty
Top