कोरोना ने छीन ली डिप्टी रजिस्ट्रार की ज़िंदगी

कोरोना ने छीन ली डिप्टी रजिस्ट्रार की ज़िंदगी

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा मे मंगलवार को तीन काेरोना संक्रमितों मौत हो गई है। मृतकों में एक डिप्टी रजिस्ट्रार भी हैं।

सीएमओ एन.एस.तोमर ने यहां कहा कि मंगलवार को तीन लोगों की मौत हो गई। इनमें ताखा तहसील के डिप्टी रजिस्ट्रार गौरव वर्मा भी हैं जबकि फ्रेंड्स कालोनी के रहने वाले 71 वर्षीय वृद्ध व बसरेहर के रहने वाले 58 वर्षीय अधेड़ भी शामिल हैं। कोरोना से मृतकों की संख्या 130 हो गई है।

उन्होने बताया कि आज 105 कोरोना संक्रमित पाए गए । कुल मिलाकर संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7750 हो गई । जिनमें एक्टिव मरीज 1552 हैं । मंगलवार को जो सूची आई है उनमें शहर फिर हावी रहा है। शहर के 64 मरीज पाए गए हैं जबकि ग्रामीण क्षेत्रों के 41 संक्रमित पाए गए हैं।

संक्रमित पाए गए लोगों में जिला अस्पताल के मैनेजर निखिलेश कुमार भी हैं ।

वार्ता



Next Story
epmty
epmty
Top