टेस्ट देने स्कूल गई तीन छात्राएं लापता, मचा हड़कंप- परिजन परेशान

टेस्ट देने स्कूल गई तीन छात्राएं लापता, मचा हड़कंप- परिजन परेशान

उन्नाव। स्कूल में हो रहे टेस्ट में शामिल होने गई तीन छात्राएं रहस्यमय तरीके से लापता हो गई है। मामले का पता चलते ही परिवारजनों में हड़कंप मच गया। पुलिस को की गई शिकायत के बाद की गई छानबीन में एक सीसीटीवी फुटेज में तीनों छात्राएं एक साथ कहीं जाती हुई दिखाई दे रही है। पुलिस फुटेज के आधार पर लापता हुई छात्रों को तलाशने में लगी हुई है। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शेरवाड़ा निवासी फखरुल इस्लाम पुत्र मोहम्मद याकूब ने कोतवाली पर बुधवार की देर रात शिकायती पत्र देकर बताया है कि उसकी 14 वर्षीय बेटी इलमा फातिमा पुत्री मोहम्मद वसीम निवासी कासिमनगर, नसरा बेगम पुत्री स्वर्गीय शमशाद अली के साथ नगर के राजा शंकर सहाय बालिका इंटर कॉलेज में एक साथ पढ़ती है। बुधवार की सवेरे तकरीबन 9.00 बजे तीनों छात्राएं कॉलेज में टेस्ट देने के लिए गई थी। समय बीत जाने के काफी वक्त बाद तक भी जब उनकी बेटी घर नहीं लौटी तो वह चिंतित होकर बेटी को तलाश करते हुए रिश्तेदारों एवं दोस्तों के घर पहुंचे। लेकिन छात्रा का पता नहीं चला।

तीनों छात्राओं के एक साथ गायब हो जाने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। रात में ही पुलिस टीमों का गठन करते हुए छात्राओं की तलाश शुरू की गई। एक स्थान पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में तीनों छात्राएं कहीं जाती हुई दिखाई दे रही है। मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह का कहना है कि छात्राओं को तलाश करने के प्रयास किए जा रहे हैं। कई स्थानों पर ट्रेसिंग की जा रही है। लेकिन अभी तक कोई ठोस जानकारी हाथ नहीं लगी है।



Next Story
epmty
epmty
Top