थानाभवन में तीन EVM निकली खराब- अंत में होगा फैसला

थानाभवन में तीन EVM निकली खराब- अंत में होगा फैसला

शामली। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव की मतगणना में जनपद शामली की थानाभवन विधानसभा सीट पर तीन ईवीएम खराब निकल गई है। गिनती नहीं हो पाने की वजह से फिलहाल खराब निकली ईवीएम रिटर्निंग ऑफिसर के पास सुरक्षित रखवा दी गई है।

बृहस्पतिवार को शामली जिला मुख्यालय पर हो रही विधानसभा चुनाव की मतगणना में जनपद की थानाभवन विधानसभा सीट पर वोट डालने में इस्तेमाल की गई तीन ईवीएम मशीन मतगणना के दौरान खराब निकल गई है। काफी कोशिशों के बाद भी जब मशीनों को खोलकर गणना का काम शुरू नहीं हुआ तो मामले से जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम जसजीत कौर को अवगत कराया गया। जिलाधिकारी ने तीन ईवीएम मशीन खराब निकलने की पुष्टि करते हुए कहा है कि फिलहाल खराब निकली मशीनों को रिटर्निंग ऑफिसर के पास सुरक्षित रखवा दिया गया है। मतगणना पूरी होने के बाद खराब निकली ईवीएम के संबंध में कोई निर्णय लिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि समाचार लिखे जाने तक थानाभवन सीट पर चुनाव लड़ रहे प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा अपने मुख्य प्रतिद्वंदी अशरफ अली के मुकाबले 17954 वोटों से पिछड़ रहे हैं। नोंवे राउंड की गिनती तक आरएलडी प्रत्याशी अशरफ अली खान कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा से 17954 वोटों से आगे चल रहे थे।

Next Story
epmty
epmty
Top