आकाशीय बिजली गिरने से तीन की मौत
सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के थाना रेउसा एवं थाना थानगांव में धान लगाते समय रविवार को अलग-अलग जगहों पर तीन लोगों की आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु हो गई और 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार घायलों को उपचार हेतु सीएचसी रेउसा भेजा गया है। मौके पर रेउसा के एसएचओ ओपी तिवारी की मौजूदगी में लेखपाल और कानूनगो ने रिपोर्ट दर्ज करवायी। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार थाना रेउसा अंतर्गत ग्राम केवला पुरवा एवं सेमरा नगरा होली में धान लगाते समय आकाशीय बिजली गिर जाने से फूलन देवी की मृत्यु हो गई और 4 लोग घायल हो गए। थाना रेउसा अंतर्गत सेवता के केवल पुरवा में धान लगाते समय संजय की मौत हो गई जबकि केशन 60 वर्ष रामदेवी 58 वर्ष और उनकी बेटी जो पेड़ के नीचे बैठी थी वह घायल हो गए।
इसके अतिरिक्त थाना थानगांव सीपत पुर गांव में धान लगाते समय केशन की आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु हो गई। उप जिलाधिकारी पीएल मौर्य ने बताया कि मृतकों को एवं घायलों को सहायता देने के लिए लेखपाल एवं कानून को को मौके पर भेजा गया है।
वार्ता