नागरिकों को पोपट बनाकर ठगने वाले तीन गिरफ्तार

नागरिकों को पोपट बनाकर ठगने वाले तीन गिरफ्तार

लखनऊ। फर्जी काॅल सैंटर बनाकर लोगों से धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड समेत पुलिस ने तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने, टूर पैकेज देने के नाम पर लोगों को ठगने का कार्य करते थे।

पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय लखनऊ के निर्देशन में खाकी लगातार एक से बढ़कर एक गुड वर्क कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने काॅल सैंटर के माध्यम से धोखाधड़ी कर रुपये हड़पने वाले गिरोह के सरगना समेत तीन शातिर सदस्यों को अरेस्ट किया है। साईबर क्राईम सेल व थाना हसनगंज पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति के मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा काॅल किया जा रहा है। काॅल करने वाले व्यक्ति ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर ओटीपी पूछकर 30 हजार रुपये की ठगी कर ली है। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फोन करने वाले व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी। आज इस मामले में पुलिस को सफलता भी मिली। पुलिस ने धोधाखड़ी करने वाले गिरोह के सरगना समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वे इंटरनेट काॅलिंग कर क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने/टूर पैकेज देने/गिफ्ट ऑफर देने के नाम पर लोगों प्रलोभित कर उनकी पर्सनल जानकारी प्राप्त कर जमा पूंजी हड़प लेते थे।


पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम अभिषेक कुमार पाल पुत्र विभूति पाल निवासी मऊ, अशोक कुमार पाल पुत्र स्व. आनंद पाल निवासी आजमगढ़, राजकुमार वर्मा पुत्र रामप्रसाद वर्मा निवासी नई दिल्ली बताये। उन्होंने बताया कि आमिर नामक एक व्यक्ति के साथ सभी ने मिलकर कुछ माह पूर्व मटियारी चौराहे पर स्थित फर्जी काॅल सैंटर खोला था। फरवरी माह में वे अपना ऑफिस शिफ्ट करने की फिराक में थे। ऑफिस को संचालित करने के लिए कर्मचारियों से स्टेट बैंक की फ्रेचाईजी के नाम पर नियुक्ति की थी। वर्तमान में काॅल सैंटर का ज्यादातर सामान आमिर के पास ही थी। वह फर्जी आईडी के सिमों से फोन कर फर्जी नाम के खातों में पैसा मंगाते थे। आरोपियों के संबंध दिल्ली व बिहार में चलने वाले फर्जी काॅल सैंटरों से भी हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से लैपटाॅप, 2 एटीएम कार्ड, 4 मोबाइल फोन, आठ सिम कार्ड, फर्जी मुहर, 2 रजिस्टर बरामद किये हैं। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में सतीश कुमार यादव, साईबर क्राईम सेल के निरीक्षक मथुरा, एसआई शिशिर यादव, हैड कांस्टेबिल अजय प्रताप सिंह, हैड कांस्टेबिल रणधीर सिंह, दिनेश चन्द्र, कांस्टेबिल आशीष सिंह, गोविंद सिंह, जयप्रकाश यादव, अविनाश वर्मा आदि शामिल रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top