ऑक्सीजन फ्लो मीटर की कालाबाजारी में तीन गिरफ्तार

ऑक्सीजन फ्लो मीटर की कालाबाजारी में तीन गिरफ्तार

गाजियाबाद। समूचा देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर की आपदा को झेल रहा है। सरकार कोरोना संक्रमण की रफ्तार को थामने के लिए प्रतिबंधात्मक उपाय कर रही है। उधर आपदा में अवसर तलाशते हुए लोग कालाबाजारी के लिए सक्रिय हो गए हैं। जमाखोरी करते हुए लोग मुनाफाखोरी करने में लगे हुए हैं। पुलिस ने ऑक्सीजन व ऑक्सीजन से संबंधित उपकरणों की कालाबाजारी करने वाले 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से ऑक्सीजन फ्लो मीटर व लाखों रूपये की नकदी के अलावा कार बरामद की है।

गाजियाबाद के थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम को मुखबिर के जरिए कुछ लोगों द्वारा ऑक्सीजन फ्लो मीटर की कालाबाजारी किए जाने की जानकारी मिली। पुलिस ने मुखबिर की सूचना को गंभीरता से लेते हुए बताए गए स्थान पर छापामार कार्रवाई की। पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही में तीन कालाबाजारी करने वाले युवक हाथ लग गये। जिनके कब्जे से 8 ऑक्सीजन फ्लो मीटर के अलावा एक लाख रूपये की नकदी व एक इको स्पोर्ट कार बरामद हुई है। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी प्रथम महिपाल सिंह ने बताया है कि लगातार क्षेत्र के अंदर कालाबाजारी करने वालों पर पुलिस द्वारा निगाह रखी जा रही है। सूचना मिलते ही कालाबाजारी करने वाले लोगों के खिलाफ तुरंत एक्शन लेते हुए कार्यवाही कर उनकी गिरफ्तारी की जा रही है। गौरतलब है कि देश भर में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तेजी के साथ चलते हुए चारों तरफ अपना कहर ढा रही है। इसके चलते मरीजों का जीवन बचाने के लिए ऑक्सीजन, रेमडेसीविर इंजेक्शन व अन्य दवाइयों की जरूरत पड़ रही है। लेकिन लोग इनकी कालाबाजारी करने के लिए बाजार में उतर गए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top