सीएम योगी के नाम मिला धमकी भरा पत्र- पुल उड़ाने की साजिश नाकाम
लखनऊ। गणतंत्र दिवस के मौके पर सजगता बरत रही पुलिस ने नेशनल हाईवे-30 के पुल को उड़ाने की साजिश को नाकाम कर दिया है। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने टाइम बम को डिफ्यूज कर दिया है। पुलिस को मौैके से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम लिखा गया धमकी भरा पत्र भी मिला है।
बुधवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर रीवा में नेशनल हाईवे-30 के पुल को असामाजिक तत्वों द्वारा उड़ाने की साजिश को पुलिस ने अपनी सजगता से नाकाम कर दिया है। मनगवां पुलिस को बुधवार की सवेरे नेशनल हाईवे-30 के पुल के ऊपर टाइम बम लगा होने की सूचना प्राप्त हुई। पुल को उड़ाने की साजिश का पता चलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंची और हाईवे पर दौड़ रहे यातायात को रोककर पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन को मामले की जानकारी दी। इसी बीच बम निरोधक दस्ते को सक्रिय करते हुए मौके पर भेजा गया। तकरीबन 9.30 बजे बम निरोधक दस्ते ने पुल के ऊपर लगे बम को डिफ्यूज कर दिया। पुलिस का कहना है कि बम के भीतर टाइमर सेट किया गया था। बम निरोधक दस्ते द्वारा 5 मिनट पहले ही तत्परता दिखाते हुए इसे डिफ्यूज कर दिया है। उधर बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम पर एक धमकी भरा लेटर भी मिला है। पुलिस लेटर को कब्जे में लेकर लिखने और भेजने वाले की तलाश में जुट गई है।