गैंगरेप के दोषियों को सजा दिलाने वाली को मिली जान से मारने की धमकी
हाथरस। निर्भया गैंग रेप मामले में दोषियों को फांसी की सजा दिलाते हुए अन्य दर्जनों पीड़ितों को न्याय दिलाने वाली सीमा समृद्धि कुशवाहा ने अपनी जान को खतरा बताते हुए कहा है कि उन्हें जिला जज की अदालत में हाथरस रेप केस मामले की पैरवी के दौरान खुलेआम जान से मारने की धमकी दी गई है। पीड़िता ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस, प्रधानमंत्री और गृह मंत्रालय समेत अनेक स्थानों पर पत्र भेजकर अपनी जान की सुरक्षा की गुहार लगाई है। लेकिन अभी तक पीड़िता को कोई सुरक्षा नहीं मिली है।
दरअसल हाथरस में हुआ गैंगरेप का मामला इस समय मीडिया की वजह से सुर्खियों में है। ऐसे मुकदमों में लोगों की पैरवी करने वाली सीमा समृद्धि कुशवाहा ने अब अपनी जान को खतरा बताया है। उन्होंने कहा है ऐसे मुकदमों में हमेशा उन्हें जान का खतरा रहता है और धमकियाँ भी मिलती रहती हैं। कभी अपराधियों के तरफ से तो कभी उनके रिश्तेदारों की तरफ से। हाथरस केस के ट्रायल के दौरान कोर्ट रूम में जो धमकियाँ दी गई थी, उससे तत्कालिक जज साहब को कोर्ट रूम के अंदर ही मुझे पाँच कॉन्स्टेबल की सुरक्षा घेरे में लेने का आदेश देना पड़ा था और जिस व्यक्ति द्वारा ये धमकी दी गई थी, उस पर पहले से ही कई आपराधिक गम्भीर मुकदमें दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि वह पिछले छः माह पूर्व गृह मंत्रालय व प्रधानमंत्री से अपनी सुरक्षा के लिये आवेदन कर चुकी हैं। वह दिल्ली पुलिस के कहने पर सारे दस्तावेज एवं संभावित खतरे की आशंका से संबंधित सभी साक्ष्य उपलब्ध करा चुकी हैं लेकिन अभी तक किसी भी तरह की सुरक्षा का आश्वासन नहीं प्राप्त हुआ हैं।