तमंचे की नोंक पर एलआईसी एजेंट से हजारों की नकदी मोबाईल लूटे

औरैया। पत्नी का इलाज कराने के बाद अस्पताल से लौट रहे एलआईसी एजेंट को हथियारों के निशाने पर लेते हुए बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने लूट लिया। सूचना मिलने के बाद दौड़ी पुलिस ने एलआईसी एजेंट से लूटपाट करके फरार हुए बदमाशों की तलाश में नाकेबंदी करते हुए बदमाशों को दबोचने की कोशिश की। मगर बदमाशों का सुराग हाथ नहीं लग सका।
रविवार को अंतौल निवासी रघुराज सिंह उर्फ अरविंद ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया है कि वह भारतीय जीवन बीमा निगम का एजेंट है और अपनी पत्नी कमला देवी का इलाज कराने के लिए कानपुर गया था। वापस लौटते समय अंतौल गांव के बाहर बंबा की पुलिया के पास जब बाइक सवार पति-पत्नी पहुंचे तो पीछे से बिना नंबर की बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने ओवरटेक करते हुए हथियारों की नोक पर उनसे बाइक रूकवाली और बैग के भीतर रखे एक ग्राहक की किस्त के 12000 रूपये के अलावा पर्सनल तौर पर उसकी जेब में रखे 5000 रूपये तथा मोबाइल फोन तथा पत्नी की माला लूटकर भाग निकले।
थाना अध्यक्ष भागीरथ सिंह ने बताया है कि एलआईसी एजेंट से लूट के संबंध में तहरीर मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसके लिए एक पुलिस टीम को लगाया गया है।