व्यापारियों का उत्पीड़न करने वाले जायेंगे जेल की सलाखों के पीछे- नंदी

व्यापारियों का उत्पीड़न करने वाले जायेंगे जेल की सलाखों के पीछे- नंदी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एन0आर0आई0 एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता 'नन्दी' की अध्यक्षता में आज पिकप भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित सभागार में प्रदेश की औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीतियों के अन्तर्गत स्थापित मेगा इकाईयों को आज 46.74 करोड़ रुपए की इन्सेन्टिव धनराशि प्रदान की।

इस अवसर पर मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता 'नन्दी'ने कहा कि आज नए भारत का नया उत्तर प्रदेश पूरी तरह से भयमुक्त और माफियामुक्त है। सड़क के किनारे रेहड़ी-पटरी का छोटा व्यवसाय करने वाले से लेकर करोड़ों के निवेशक, उद्यमी तक पूरी तरह से आश्वस्त है कि उत्तर प्रदेश में कोई उनके हितों से खिलवाड़ नहीं कर पाएगा। प्रदेश में व्यापारियों और उद्यमियों का उत्पीड़न करने वाले जेल की सलाखों के पीछे हैं और उनके काले साम्राज्य पर योगी सरकार के सुशासन का बुल्डोजर चल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीतियों के अंतर्गत आज का यह कार्यक्रम हमारी सरकार और इंडस्ट्री की सहयोगिता एवं सम्मिलित प्रयासों का उदाहरण है।

मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता 'नन्दी' ने कहा कि विगत 03 जून को मा0 प्रधानमंत्री जी की गरिमामयी उपस्थिति में प्रदेश की तीसरी ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी सम्पन्न हुई। जिसमें रिकार्ड 80,224 करोड़ रूपये की निवेश परियोजनाओं का शिलान्यास हुआ। इतने बड़े पैमाने पर निवेश यह बताता है कि हमने निवेशकों का भरोसा और विश्वास जीता है। प्रदेश के कर्मयोगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के यशस्वी नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरे देश में मिसाल बनी है। आज एयरपोर्ट और एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश की पहचान बनकर उभरे हैं। सुविधाजनक ट्रांसपोर्टेशन, उद्योगों के लिए कच्चे माल, बड़ा बाजार एवं बड़ी संख्या में मानव श्रम उपलब्ध होने के कारण बड़े पैमाने पर निवेशक उत्तर प्रदेश की ओर आकर्षित हो रहे हैं। हम उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने के लिए तेजी से अग्रसर हैं।

उन्होंने कहा कि औद्योगिक विकास विभाग द्वारा समय-समय पर विभिन्न औद्योगिक नीतियों एवं निवेश प्रोत्साहन योजनाओं के संचालन में पिकप नोडल एजेंसी के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। पिकप द्वारा औद्योगिक निवेश नीति 2012 के अंतर्गत 16 मेगा परियोजनाओं को लेटर ऑफ कम्फर्ट जारी किये गये थे, जिनमें से आठ मेग, सुपर मेगा परियोजनाएं हैं और लगभग आठ हजार करोड़ का पूंजी निवेश हुआ है।

मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता 'नन्दी' ने कहा कि औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति 2017 के अंतर्गत मेगा एवं वृहद श्रेणी के 61 औद्योगिक उपक्रमों को लेटर ऑफ कम्फर्ट जारी किए जा चुके हैं। जिनमें कुल पूंजी निवेश लगभग 15,935 करोड़ प्रस्तावित है। इन इकाईयों के द्वारा लगभग 25 हजार युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना के बेहद चुनौतीपूर्ण समय में जब दुनिया की बड़ी-बड़ी अर्थव्यवस्थाएं संकट में थीं, तब हमारी सरकार ने त्वरित निवेश प्रोत्साहन नीति 2020 के अंतर्गत सात परियोजनाओं को लेटर ऑफ कम्फर्ट जारी किया, जिसमें लगभग 2,512 करोड़ निवेश क्रियान्वयन की स्थिति में है।

उन्होंने कहा कि हम उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाईयों पर ले जाने के लिए संकल्पित हैं। हमारी सरकार ने लेबर रेगुलेशन, ऑनलाइन सिंगल विंडो, पारदर्शिता, लैंड एडमिनिस्ट्रेशन, एनओसी की प्रक्रियाओं को बेहद सरल एवं व्यवहारिक बनाया है। श्री नंदी ने कहा कि औद्योगिक निवेश नीति 2012 के अंतर्गत अप्रैल 2018 से अभी तक मेगा परियोजनाओं को 1247.04 करोड़ रूपए की इन्सेन्टिव राशि का अनुमोदन एवं वितरण किया जा चुका है। इसी क्रम में आज तीन मेगा परियोजनाओं श्री सीमेंट लिमिटेड बुलन्दशहर, वरूण बेवरेजेज लिमिटेड हरदोई, पसवारा पेपर लिमिटेड मेरठ को इन्सेन्टिव की राशि प्रदान की गई है। मैं इन सभी को हार्दिक बधाई देता हूं और इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।

इस अवसर पर संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास राज्य मंत्री जसवंत सैनी, अपर मुख्य सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास अरविन्द कुमार, उद्यमी अरविंद अग्रवाल पसवारा पेपर्स लिमिटेड, भरत शर्मा, सीमेंट लि0 कमलेश जैन वरुण बेवरेजेज सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top