विधायक को फिर बीजेपी प्रत्याशी बनाने से आहत कार्यकर्ता ने दी यह धमकी

विधायक को फिर बीजेपी प्रत्याशी बनाने से आहत कार्यकर्ता ने दी यह धमकी

उन्नाव। भारतीय जनता पार्टी की ओर से अपने विधायकों को दोबारा से टिकट दिए जाने पर कई स्थानों के कार्यकर्ताओं के भीतर असंतोष का गुब्बार फूट पड़ा है। जिसके चलते टिकट मिलने के बाद से लगातार ऐसे अकर्मण्य विधायकों के खिलाफ विरोध के स्वर निकलते दिखाई दे रहे हैं। इसी तरह मोहन विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक बृजेश रावत को दोबारा टिकट दिए जाने से आहत हुए कार्यकर्ता ने टिकट नहीं बदले जाने की स्थिति में 26 जनवरी को विधानसभा के सामने आत्मदाह का ऐलान किया है।

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे उन्नाव जनपद के मोहन विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता राजन महाराज का बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में राजन महाराज आरोप लगा रहे हैं कि मौजूदा बीजेपी विधायक ने पिछले 4 साल से समाजवादी पार्टी की मानसिकता के साथ इलाके में काम किया है। भाजपा के जितने भी कार्यकर्ता है, वह मौजूदा विधायक की कार्यशैली के चलते स्वयं को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। राजन महाराज ने कहा है कि मैं बीजेपी का वरिष्ठ कार्यकर्ता हूं। अगर विधायक बृजेश रावत का टिकट राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा बदला नहीं जाता है तो वह आने वाली 26 जनवरी को विधानसभा के सामने आत्मदाह कर लेंगे। राजन महाराज ने वरिष्ठ कार्यकर्ता होने के नाते भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से अनुरोध किया है कि वह कार्यकर्ताओं की विधायक की ओर से की गई उपेक्षा को ध्यान में रखते हुए किसी अन्य योग्य व्यक्ति को बीजेपी का उम्मीदवार बनाए।




Next Story
epmty
epmty
Top