जनपद मेरठ एवं सहारनपुर सीटों के इस दल ने घोषित किये उम्मीदवार
लखनऊ। 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए उत्तर प्रदेश में हो रहे चुनाव में अपनी ताल ठोक रही एआईएमआईएम की ओर से भी सहारनपुर और मेरठ के अलावा जनपद गाजियाबाद की लगभग दर्जनभर सीटों पर अपनी पार्टी के नामों का ऐलान कर दिया गया है। जिसके चलते चुनाव लड़ रहे राजनीतिक दल अब फिर से अपनी गोटियां फिट करते हुए रणनीति तैयार करने में जुट गए हैं।
रविवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए एआईएमआईएम की ओर से अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारने की घोषणा की गई है। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहाद उल मुस्लिमीन यानी एआईएमआई के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने की घोषणा की है। एआईएमआईएम की ओर से जारी की गई उम्मीदवारों की सूची में डॉक्टर महताब को जनपद गाजियाबाद के लोनी विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है। जनपद गढ़मुक्तेश्वर की हापुड विधानसभा सीट से फुरकान चौधरी को पार्टी की ओर से उम्मीदवार बनाया गया है। हापुड़ जनपद की धौलाना विधानसभा सीट से हाजी आरिफ एआईएमआईएम उम्मीदवार बनाए गए हैं। जनपद मेरठ की सिवाल खास विधानसभा सीट से रफत खान और सरधना विधानसभा सीट से जीशान आलम तथा किठौर विधानसभा सीट से तस्लीम अहमद को टिकट दिया गया है। जनपद सहारनपुर की बेहट सीट से अमजद अली को एआईएमआईएम की ओर से अपना उम्मीदवार बनाकर चुनाव मैदान में उतारा गया है। सहारनपुर देहात से मरगूब हसन एवं बरेली से शाहिद रजा खान उर्फ राजू पार्टी उम्मीदवार बनाए गए हैं। उल्लेखनीय हैं की असदुद्दीन ओवैसी पिछले काफी समय से उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों का दौरा करते हुए मुस्लिम समुदाय के बीच अपनी पैठ बनाने में जुटे हुए हैं। उनकी कोशिश राज्य के किसी राजनीतिक दल के साथ गठबंधन करते हुए विधानसभा चुनाव लड़ने भी की है।