पश्चिम की सीटों पर इस दल ने फिर घोषित किये प्रत्याशी इन्हे मिला टिकट
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में प्रथम चरण की सीटों पर बहुजन समाज पार्टी की ओर से एक बार फिर से अपने आधा दर्जन उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशियों की सूची में हाल ही में अन्य दलों को छोड़कर आए नेता भी शामिल है, जिन्हें बसपा की ओर से पार्टी का टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा गया है।
बृहस्पतिवार को बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम द्वारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आधा दर्जन सीटों पर एक बार फिर से अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है। राष्ट्रीय महासचिव की ओर से जारी की गई बहुजन समाज पार्टी की सूची में जनपद बिजनौर की धामपुर विधानसभा सीट से मूलचंद्र चौहान को टिकट देकर मैदान में उतारा गया है। जनपद मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट से मोहम्मद रिजवान, बरेली जनपद की नवाबगंज सीट से युसूफ खान, बरेली जनपद की फरीदपुर सुरक्षित सीट से शालिनी सिंह एवं बरेली विधानसभा सीट से ब्रह्मानंद शर्मा को बहुजन समाज पार्टी की ओर से टिकट दिया गया है। इनके अलावा शाहजहांपुर जनपद की ददरौल विधानसभा सीट से चंद्रकेतु मौर्य को बहुजन समाज पार्टी की ओर से अपना उम्मीदवार बनाया गया है। घोषित किए गए उम्मीदवारों में कई नेता तो ऐसे हैं जो हाल ही में समाजवादी पार्टी तथा अन्य दलों को छोड़कर बहुजन समाज पार्टी में शामिल हुए हैं।