राशन कार्ड सेरेंडर में यह जिला सबसे आगे-नोटबंदी की तरह लगी लाइनें

राशन कार्ड सेरेंडर में यह जिला सबसे आगे-नोटबंदी की तरह लगी लाइनें

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अपात्र लोगों के राशन कार्ड जमाकर उनसे प्रार्थना पत्र लेने का सिलसिला सभी जनपदों में तेजी के साथ चल रहा है। सरकार की ओर कार्ड जमा नही करने वाले अपात्र लोगों के खिलाफ कार्यवाही की चेतावनी का डर इस कदर बैठ गया कि लोग धूप और तन झुलसाती गर्मी की परवाह किये बगैर लंबी लाईनों में लगकर अपने राशनकार्ड जमा करवा रहे है।

हमीरपुर जिले में अभी तक 5488 अपात्र लोगों ने अपने राशन कार्ड सरेंडर कर उन्हें निरस्त किए जाने का आवेदन किया है। इस मामले में हमीरपुर जिले ने मंडल में पहला स्थान प्राप्त किया है। यदि चित्रकूट धाम मंडल बांदा के चारों जिलों में राशन कार्ड निरस्त कराने वालों की बात करें तो अभी तक 12117 राशन कार्ड है पात्रों द्वारा सरेंडर किए गए हैं।

बृहस्पतिवार को भी हमीरपुर जिले में सरकारी वसूली के आदेश से घबराए हुए अपात्र राशन कार्ड धारक अब नोटबंदी की तरह राशन कार्ड सरेंडर कराने के लिए लंबी लाइन में लगे हुए हैं। भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप से तपते बदन के मौसम के बीच राशन कार्ड सरेंडर कराने के लिए लोगों में आपाधापी मची हुई है। पिछले 1 सप्ताह के भीतर अभी तक 5488 लोग राशन कार्ड निरस्तीकरण के लिए अपने आवेदन आपूर्ति विभाग को दे चुके हैं।

जबकि राशन कार्ड सरेंडर करने की अंतिम तिथि 20 मई निर्धारित की गई है जिसे आने में केवल 1 दिन बचा है। राशन कार्ड जमा करने वालों में अधिकांश कार्ड धारक पात्र गृहस्थी के हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top