यह जिला हुआ कोरोना शून्य, लेकिन लापरवाही नहीं: मिश्र

यह जिला हुआ कोरोना शून्य, लेकिन लापरवाही नहीं: मिश्र

मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में पिछले एक सप्ताह से कोरोना का कोई मामला नहीं मिलने पर मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने जिले के कोरोना शून्य होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इसके बाबजूद कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

योगेश्वर राम मिश्र ने बताया कि तीसरी लहर की आशंका के चलते तैयारियां पूर्ण है और कोशिश यह है कि पहले की स्थिति न आवे। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण अभी समाप्त नहीं हुआ है और इसका बचाव ही एक मात्र उपाय है। उन्होंने लोगों से कोरोना के सिलसिले में जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि इसमें अभी किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

इस बीच स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता और कोरोना के नोडल अधिकारी डां अजय कुमार ने आज बताया कि मिर्जापुर में 15 माह पहले कोरोना संक्रमित मरीज मिला था। जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 11033 रही , जिसमें दस हजार नौ सौ सोलह लोग स्वस्थ हो गये जबकि 117 लोगों को अपनी जान गवानी पडी।

उन्होंने बताया कि एल टू के आइसोलेशन वार्ड में वर्तमान समय में एक भी मरीज नही है। मंगलवार को एक मात्र मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया। विन्ध्याचल के एल वन अस्पताल में भी अब कोरोना को कोई मरीज नहीं है।

डॉ कुमार ने बताया कि मंगलवार को 2340 की रिपोर्ट आई है। जिसमें कोई भी संक्रमित नही मिला। यह क्रम एक सप्ताह से चल रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक सात लाख 66हजार 406 नमूने लिये जा चुके है। जिसमें 7 लाख 62 हजार 956 की रिपोर्ट मिल चुकी है। दो हजार 340 की रिपोर्ट आना शेष है। जिले में चार लाख 63 हजार 340 लोगों का एंटिजन किट से जांच कराया गया है। जिले में वर्तमान समय में कोई हाटस्पाट नहीं है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top