ट्रांसफार्मर के समीप खेलते 5 साल के बालक का करंट से हुआ यह हाल
मेरठ। सड़क किनारे रखें ट्रांसफार्मर के समीप खेलते हुए पहुंचा बालक लोहे की एंगल को छूते ही करंट की चपेट में आ गया। बुरी तरह से झुलसे बालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर जमा हुई लोगों की भीड़ ने हंगामा करते हुए बच्चे के शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया।
सोमवार को महानगर के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के ईदगाह कॉलोनी निवासी गुलाम नबी ई-रिक्शा चलाकर परिवार के लिये रोजी रोटी कमाने के लिए अपने घर से निकल गया था। इस दौरान गुलाम नबी का 5 वर्षीय बेटा इब्राहिम दोपहर के समय घर से कुछ दूरी पर ब्रह्मपुरी क्षेत्र में लिसाड़ी रोड पर खेलता हुआ जनता कॉलोनी में पहुंच गया। सड़क किनारे रखे बिजली के ट्रांसफार्मर की लोहे की एक एंगल बाहर की तरफ निकली हुई थी। बच्चे ने जैसे ही ट्रांसफार्मर के पास से निकली एंगल को पकड़ा तो वह करंट की चपेट में आ गया, बिजली के करंट से जूझ रहे बालक को देखकर जब तक आसपास के लोग मौके पर पहुंचे उस समय तक बिजली के करंट से झुलसकर उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। घटनास्थल पर जमा हुए लोगों की सूचना के बाद रोते बिलखते हुए घटना स्थल पर पहुंचे परिवार जनों ने मोहल्ला वासियों के साथ बालक के शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने समझा-बुझाकर गुस्साए लोगों को शांत कराया। बालक की मौत से परिवार जनों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है।