यह कम्पनी ट्रैक्टर समेत 21 लाख रूपये के कृषि यंत्र निःशुल्क करायेगी उपलब्ध
लखनऊ। आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय एवं न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर्स कंपनी के मध्य एमओयू हस्ताक्षरित किया गया। इसके तहत न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर्स कंपनी कृषि विश्वविद्यालय को ट्रैक्टर सहित 21 लाख रुपये के कृषि यंत्र निःशुल्क उपलब्ध कराएगी। उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इस एमओयू से पर्यावरण को संरक्षित करने और फसल अवशेष का प्रबंधन करके उसको आय में परिवर्तित करने की दिशा में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के समस्त 5 कृषि विश्वविद्यालयों के साथ इस प्रकार एमओयू किया जाएगा।
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि विश्वविद्यालय के आस-पास के गांव के किसानों को बाजार दर से 40 से 50 कम दर पर यह कृषि यंत्र उपलब्ध कराए जाएंगे। ये यंत्र किसान भाइयों के खेत पर फसल अवशेष का प्रबंधन कर उनकी आय में वृद्धि करने में भी सहायक होंगे। उन्होंने प्रदेश के समस्त किसानों से अपील की है कि किसान फसल अवशेष न जलाएं, बल्कि इन कृषि यंत्रों का उपयोग कर अपनी आय में वृद्धि लाएं।
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि इन यंत्रों से कृषि इंजीनियरिंग के छात्रों को नये और बड़े कृषि यंत्रों की जानकारी प्राप्त होगी। उन्होंने कंपनी के यूपी और यूके के बिजनेस हेड गौतम को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उनके इस अभिनव प्रयास से कृषि विश्विद्यालयों को किसानों की आय में वृद्धि के संकल्प को साकार करने में भी मदद मिलेगी।