शादी के मंडप में चोरों का धावा-दुल्हन के उड़ा ले गए 10 लाख के जेवर
गोरखपुर। शादी का सीजन शुरू होते ही सक्रिय हुए चोरों ने मैरिज हॉल के भीतर घुसते हुए दुल्हन के गहने चोरी कर लिए और आराम के साथ फरार हो गए। तकरीबन 10 लाख रूपये की कीमत के गहनों की चोरी कर फरार हुए चोरों का पुलिस अब सीसीटीवी के जरिए पता लगाने का प्रयास कर रही है।
दअरसल बृहस्पतिवार को हुए खुलासे के मुताबिक खोराबार के सिकटोर में रहने वाले गगहा के रियाव गांव निवासी गुड्डू शाही जिनके भाई धीरेंद्र कुमार शाही बैंकॉक में रहकर रोजगार करते हैं, उनकी बेटी की बुधवार की रात शादी थी। शादी के लिए लडकी पक्ष द्वारा सहारा स्टेट का मैरिज हाल बुक कराया गया था। शादी समारोह के चलते धीरेंद्र शाही का पूरा परिवार मैरिज हॉल के भीतर मौजूद था। जौनपुर से आई बारात की जयमाला का कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान परिवार के लोग रस्म को पूरी कराने के साथ साथ फोटोशूट करा रहे थे। इसी बीच मैरिज हॉल के कमरे में रखा दुल्हन के जेवरातों वाला बैग चोरी हो गया। इसकी जानकारी प्राप्त होते ही लड़की वालों के होश उड़ गए। परिवार के लोगों ने तुरंत ही इस मामले की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की। गुड्डू शाही ने बताया है कि गहनों की कीमत तकरीबन 10 लाख रूपये थी। गुरुवार की सवेरे धीरेंद्र की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर में घटना की जांच पड़ताल करते हुए चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की है। खोराबार इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया है कि शादी समारोह के दौरान दुल्हन के गहने चोरी हुए हैं। मामले की जांच करने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।