गृहमंत्री के समधी के घर चोरों का धावा- 12 लाख की ज्वेलरी पर हाथ साफ

गृहमंत्री के समधी के घर चोरों का धावा- 12 लाख की ज्वेलरी पर हाथ साफ

आगरा। गृहमंत्री के समधी के फ्लैट को निशाना बनाते हुए चोरों ने घर को खंगालकर तकरीबन 1200000 रुपए की कीमत के जेवरातो तथा अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया है। गृहमंत्री के समधी के आवास में चोरी हो जाने की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना पर एसपी सिटी ने खुद फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच पड़ताल की। पुलिस चोरों का निशाना बने घर के भीतर लगे सीसीटीवी के अलावा आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक कर चोरी करके फरार हुए बदमाशों के समीप तक पहुंचने के प्रयासों में लग गई है।

आगरा के थाना सदर क्षेत्र के शमशाबाद रोड स्थित अनंत अपार्टमेंट में रह रहे मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के समधी कारोबारी रवि शिवहरे के मकान में आज तड़के तकरीबन 3.30 बजे चोर किसी तरह से घुस आए। उस समय घर के भीतर कारोबारी अपनी पत्नी और बेटी के साथ आराम से सो रहे थे। घटना के समय उनका बेटा और बहू शहर से बाहर गए हुए थे। जिसके चलते उनका कमरा बंद था और चोरों ने सबसे पहले उसी कमरे को अपना निशाना बनाते हुए वहां रखी अलमारियों के ताले तोड़ दिए और उनके भीतर रखे मिले सोने चांदी के जेवरात नगदी और चांदी के बर्तनों के ऊपर हाथ साफ कर दिया।


बंद कमरे को खंगालने के बाद चोर दूसरे कमरे में पहुंचे, जिसमें कारोबारी रवि शिवहरे की बेटी सो रही थी। चोरों द्वारा किए जा रहे किसी काम की जब आहट हुई तो बेटी की आंख खुल गई। जैसे ही उसने लाइट जलाई तो चोर वहां से भाग निकले। दो चोरों को भागते हुए देख कारोबारी की बेटी ने शोर मचा दिया। रात के सन्नाटे में शोर-शराबे की आवाज को सुनकर पड़ोस के कमरे में सो रहे कारोबारी और उसकी पत्नी जागकर मौके पर पहुंचे। रवि शिवहरे ने बताया है कि चोर घर से तकरीबन 12 तोले सोने के जेवरात के अलावा तकरीबन 1200000 रुपए का सामान चुरा कर ले गए हैं।

सूचना मिलने के बाद एसपी सिटी विकास कुमार और सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच पड़ताल की। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बेटे की शादी रवि शिवहरे की बड़ी बेटी के साथ हुई है।

Next Story
epmty
epmty
Top