चोरों ने खोली पुलिस गस्त की पोल-दो दुकाने उखाड़कर माल चोरी

खतौली। बदमाशों ने पुलिस द्वारा रात्रि में की जाने वाली गस्त की पोल को खोलकर सबके सामने रखते हुए दो दुकानों के शटर उखाड़कर वहां रखे माल और नकदी की चोरी कर ली और आराम के साथ मौके से फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेज खंगालें जाने पर पांच संदिग्ध युवक दिखाई दे रहे हैं। सूचना पर दौड़ी पुलिस दौड़ धूप करते हुए मामले की छानबीन कर रही है।
खतौली थाना क्षेत्र के गांव शेखपुरा के रहने वाले रिहान खान ने फलावदा रोड आर्य पुरी भूड पर भारत ट्रेडिंग कंपनी के नाम से पशुओं का आहार एवं किरयाना का सामान बेचने की दुकान कर रखी है। बीती रात बदमाशों ने उसकी दुकान के शटर उखाड़कर गल्ले में रखी 8000 रुपए की नगदी चोरी कर ली। नजदीक में ही स्थित शेखपुरा के रहने वाले मदनलाल की किरयाना की दुकान का भी शटर उखाड़ कर भीतर घुसे चोर उसके गल्ले में रखी मिली 7000 रुपए की नगदी चोरी करके आराम के साथ फरार हो गए।
बदमाशों ने चोरी की इस घटना को इतनी सफाई के साथ अंजाम दिया है कि भारत ट्रेडिंग कंपनी के ऊपर रहने वाले मकान मालिक को इसकी कानों कान भी खबर नहीं हो सकी। सवेरे दिन निकलने पर जब लोगों ने दो दुकानें उखड़ी हुई देखी तो उन्होंने दुकानदारों को मामले से अवगत कराया। दो दुकानों में चोरी होने की घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने पीड़ित दुकानदारों से जानकारी ली, पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालते हुए देखा कि पांच युवक संदिग्ध अवस्था में दुकानों के नजदीक घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। चोरी की यह वारदात उन परिस्थितियों में हुई है जब दुकानों से थोड़ी ही दूरी पर स्थित भूड पुलिस चौकी रात में गस्त करने का दावा करती है। लेकिन बदमाशों ने दो दुकानों के शटर उखाड़ कर उनमें हजारों की चोरी करते हुए बदमाशों पुलिस की गस्त की पोल खोलकर रख दी है।