मिठाई की दुकान में घुसा चोर, फ्रूटी पी, मिठाई खाई, फिर की चोरी
सहारनपुर। मिठाई की दुकान में घुसे चोर का सामने खाने पीने की बहुत सारी चीजें देखकर दिल मचल गया। चोरी करने के स्थान पर चोर ने आराम के साथ पहले दुकान के भीतर रखी फ्रूटी पी और मिठाई खाई। इसके बाद दुकान के गल्ले में रखी तकरीबन एक लाख 50 हजार रुपए की नकदी को समेटकर फरार हो गया। हालाकि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में चोरी की यह करतूत कैद हो गई है। जिसके सहारे पुलिस चोरी कर फरार हुए बदमाश का पता लगाने में जुट गई है।
महानगर के थाना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जनकपुरी में सौ कदम की दूरी पर देहरादून चौक पर नीरज बजाज ने बजाज स्वीट्स के नाम से मिठाइयों की दुकान कर रखी है। सोमवार की देर रात तकरीबन 10.30 बजे नीरज बजाज अपनी दुकान को बंद करके घर चला गया था। अर्द्धरात्रि के बाद तकरीबन 2.00 बजे एक चोर अपने मुंह पर नकाब बांधकर छत के रास्ते दुकान में घुस गया। चोर ने पहले दुकान में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को छतिग्रस्त करने की कोशिश की, जिसके चलते उसने कई कैमरे तोड़ दिए। लेकिन कुछ कैमरों को वह नजरों से बचने की वजह से तोड़ नहीं पाया। जिसके चलते उसकी करतूत सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कैद हो गई। चोर ने जब दुकान के भीतर खाने पीने की अनेक वस्तुएं देखी तो उसका दिल मचल गया और तसल्ली के साथ दुकान में घुसे चोर ने पहले दो फ्रूटी पी और उसके बाद दुकान के भीतर रखी मिठाइयां भी खाई।
चोर ने रुपयों के साथ मिठाई के डिब्बे, कोल्ड ड्रिंक की बोतलों समेत काफी खाने पीने का सामान चोरी किया। चोरी करने वाला बदमाश इतनी तसल्ली के साथ दुकान के भीतर दाखिल हुआ कि रात तकरीबन 2.00 बजे घुसा चोर तड़के 3.45 बजे के करीब दुकान से बाहर आया। मामले की तहरीर मिलने के बाद थाना प्रभारी प्रवेश कुमार ने बताया है कि नीरज बजाज की तहरीर पर चोरी की घटना की बाबत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।