विधानसभा चुनाव में खून खराबे को बना रहे थे मौत का सामान

सहारनपुर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर की अगुवाई में पुलिस का कहर बदमाशों के ऊपर जमकर टूट रहा है। आगामी विधानसभा चुनाव में खपाने के लिए मौत का सामान बनाने का कारखाना बरामद करते हुए पुलिस ने दो बदमाशों को तमंचे का निर्माण करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर की अगुवाई में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस चौतरफा अपनी निगाह जमाए हुए है। जनपद की थाना बेहट पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मिर्जापुर रोड पर निर्माणाधीन गुरुद्वारा के सामने सिंचाई विभाग के खंडहर हो चुके बाग के भीतर मौत का सामान बनाने का कारखाना बरामद करते हुए पुलिस टीम ने जनपद शामली के थाना झिंझाना क्षेत्र के गांव हथछोया निवासी सरवर पुत्र इदरीश तथा नकुड थाना क्षेत्र के कस्बा अंबेहटा निवासी पंकज पुत्र संजय कुमार को तमंचे बनाते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम को मौके से 12 बोर की दो बंदूक, 12 बोर के दो तमंचे, 315 बोर के दो तमंचे तथा 5 अधबने तमंचे बरामद हुए हैं। पुलिस को मौके से दर्जनभर से अधिक जिंदा कारतूस एवं खोखा कारतूस के अलावा ड्रिल मशीन, शिकंजा और अवैध सत्र बनाने के अन्य उपकरण तथा साजो सामान बरामद हुआ है। पुलिस ने लिखा पढ़ी करने के बाद पकड़े गए दोनों बदमाशों को जेल भेज दिया है।