तीसरी आंख का भी नहीं रहा डर-बड़े ज्वेलरी शोरूम में 70 लाख की चोरी

तीसरी आंख का भी नहीं रहा डर-बड़े ज्वेलरी शोरूम में 70 लाख की चोरी

मुजफ्फरनगर। पूरी तरह से जान हथेली पर रखते हुए शहर के बड़े ज्वेलरी शोरूम में घुसे बदमाशों ने तीसरी आंख से भी पूरी तरह से बेखौफ होकर तकरीबन 70 लाख रुपए की कीमत के जेवरात चोरी कर लिये और ग्राहकों की मौजूदगी के बीच आराम के साथ फरार हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही सर्राफा कारोबारियों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब सीसीटीवी कैमरों की जांच पड़ताल की तो बदमाशों की करतूत उसके भीतर दर्ज हुई मिली है।

देशभर में दीपावली के पंच दिवसीय पर्व की श्रंखला बीते दिन ही समाप्त हुई है। पिछले तकरीबन 1 सप्ताह से खरीदारी और बिक्री करने में लगे कारोबारियों को पंच दिवसीय पर्व की श्रंखला समाप्त होने पर राहत की सांस लेने का समय मिल सका है। शहर के भगत सिंह रोड स्थित प्रसिद्ध सर्राफा कारोबारी रामकुमार ज्वेलर्स के यहां भी पंच दिवसीय पर्व की श्रृंखला पर हुए कारोबार का जब लेखा-जोखा तैयार किया जा रहा था तो दुकान के भीतर से तकरीबन 70 लाख रुपए की कीमत के सोने के जेवरातों का एक डिब्बा गायब मिला। भारी-भरकम राशि के जेवरात गायब होने से शोरूम स्वामी और अन्य कर्मचारियों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। नुकसान का पता लगाने के लिये कई-कई बार दुकान में हुई बिक्री और वहां पर रखें सामान का मिलान किया गया। परंतु हर बार एक डिब्बा कम हुआ दिखाई दिया। शोरूम के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जब छानबीन की गई तो पता चला कि त्योहार के मौके पर शोरूम पर खरीदारी करने के लिए आए बदमाश भारी भरकम राशि के उक्त सोने के जेवरात के डिब्बे को ले उड़े हैं। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस को घटना की सूचना दी गई है। शहर के बड़े कारोबारी के यहां भारी-भरकम चोरी हो जाने की जानकारी मिलते ही पुलिस फोर्स तुरंत ही मौके पर पहुंची और शोरूम की जांच पड़ताल करते हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति जेवरातों से भरे डिब्बे को अपने थैले में डालता हुआ पाया गया है। पुलिस घटना के खुलासे के लिए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के सहारे आगे की भागदौड़ कर रही है।





Next Story
epmty
epmty
Top