बच्चों से भरी स्कूल बस पलटने से मचा हाहाकार, परमिट भी था एक्सपायर
अमेठी। बच्चों से खचाखच भरी तेज रफ्तार स्कूल बस के पलट जाने से छात्र-छात्राओं में चीख-पुकार मच गई। बच्चों के रोने की आवाज को सुनकर दौड़े आसपास के लोगों ने किसी तरह से पलटी बस के भीतर फंसे बच्चों को बाहर निकाला। इसी बीच हादसा होने की जानकारी पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। हादसे में घायल हुए तकरीबन 15 बच्चों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। दुर्भाग्य से तकरीबन 2 घंटे तक बस के पलटने से घायल हुए बच्चों को वहां भी उपचार नहीं मिला। जिससे बच्चे दर्द के मारे बुरी तरह से कर्राहते रहे।
सोमवार को कोतवाली क्षेत्र के डी आर पब्लिक स्कूल की बस सवेरे छात्र छात्राओं को लेकर बारहमासी चौराहे से होती हुई गौरीगंज की तरफ जा रही थी। कुशीतली गांव के पास पहुंचते ही सडक पर आए मोड़ पर बस अचानक से अनियंत्रित होकर पलट गई। बस के सड़क पर पलटते ही भीतर बैठे बच्चों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। बच्चों के रोने पीटने की आवाज को सुनकर आसपास के गांव वाले मौके की तरफ दौड़े और पुलिस को सूचना देते हुए सड़क पर पलटी बस के भीतर फंसे छात्र छात्राओं को एक-एक करके खिड़कियां तोड़कर बाहर निकाला। इसी बीच हादसे की जानकारी पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और वहां पर उपलब्ध संसाधनों के जरिए घायल हुए तकरीबन 15 बच्चों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। दुर्भाग्य से जिला चिकित्सालय पहुंचे बच्चों को तकरीबन 2 घंटे तक इलाज नहीं मिला।
जिसके चलते बच्चे दर्द के मारे बुरी तरह से कर्राहते रहे। बताया जा रहा है कि कई बच्चों के हाथ पैर में फ्रैक्चर भी आया है। प्रशासन की उदासीनता इस मामले में पूरी तरह सामने आई है। हादसे के बाद कोई भी अधिकारी बच्चों की खैर खबर लेने के लिए मौके पर या जिला अस्पताल में नहीं पहुंचा। हादसे में माधव तिवारी, शिवम आदित्य पांडे, किरण मिश्रा, इंद्रजीत, छाया, मुस्कान, महक, खुशी, स्नेहा, हिमांशु, आरती यादव, मोहम्मद आरिफ, अर्चना और रवि मौर्य घायल हुए बताए गए हैं।