हुआ धमाका और हाईवे पर पलट गई बस- मच गया हाहाकार, इतने मरे
बिजनौर। सवारियों को लबालब लादकर देहरादून से चलकर लखीमपुर जा रही प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। बस के पलटते ही भीतर बैठे यात्रियों में बुरी तरह से हाहाकार मच गया। इस हादसे में एक मासूम की मौत हो गई है जबकि कई अन्य सवारियां घायल हुई है। शोर-शराबे को सुनकर मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने हादसे से पुलिस को अवगत कराया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस में फंसी सवारियों को बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल में भिजवाया।
जनपद के शेरकोट थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-74 से होती हुई 80 सवारियों से भरी प्राइवेट बस देहरादून से चलकर लखीमपुर जा रही थी आधी रात के बाद तड़के तकरीबन 3.00 बजे जब वह शेरकोट थाना क्षेत्र में पहुंची तो अफजलगढ़ के पास एसआरएस पेट्रोल पंप के नजदीक पहुंचते ही अचानक से बस का अगला टायर फट गया।
टायर फटते ही बस अनियंत्रित हो गई और हाईवे पर पलटा खा गई। बस के हाईवे पर पलटते ही भीतर बैठे यात्रियों में बुरी तरह से चीख-पुकार मच गई। रात के सन्नाटे में लोगों की आवाज को सुनकर मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने पुलिस को हादसे से अवगत कराया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल पर जमा लोगों की सहायता से बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। एंबुलेंस की सहायता से घायल हुए सभी यात्रियों को धामपुर स्थित सीएचसी पहुंचाया गया। जहां डाक्टरों ने 8 वर्षीय एक बालक को मृत घोषित कर दिया, जबकि बाकी बचे सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।