नमकीन कारोबारी सपा नेता के आवास एवं फैक्टरी पर पडी रेड-मचा हड़कंप
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव के अंतिम और सातवें चरण का मतदान संपन्न हो जाने के बाद आयकर विभाग की टीम भी एक बार फिर से अपने साजो सामान के साथ छापामार कार्यवाही करने में जुट गई है। आयकर विभाग की टीम ने नमकीन कारोबारी व समाजवादी पार्टी के नेता के घर एवं फैक्ट्री पर एक साथ छापामार कार्यवाही करते हुए सभी दस्तावेजों को अपने कब्जे में ले लिया और उन्हें खंगालने में जुट गई है।
मंगलवार को शाहजहांपुर में आयकर विभाग की कई टीमों ने अट्सेलिया इलाके में छापामार कार्यवाही करते हुए नमकीन कारोबारी विनय अग्रवाल की फैक्ट्री को चौतरफा घेर लिया, इसके अलावा आयकर विभाग की एक टीम नमकीन कारोबारी के प्रताप एंक्लेव स्थित आवास पर छापामार कार्रवाई करने के लिए पहुंच गई। छापामार कार्यवाही के दौरान आयकर विभाग की टीम की ओर से की गई घेराबंदी के अनुरूप नमकीन कारोबारी की फैक्ट्री या घर के अंदर किसी को भी आने जाने की इजाजत नहीं दी गई। छापामार कार्रवाई करने के लिए पहुंचे आयकर विभाग की टीमों ने भीतर घुसते ही तमाम दस्तावेजों को अपने कब्जे में ले लिया। अब टीम द्वारा उन दस्तावेजों की छानबीन की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी के नेता एवं शहर के जाने-माने उद्योगपति विनय अग्रवाल इस बार विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी का टिकट हासिल करते हुए इलेक्शन लड़ने की दावेदारी कर रहे थे। लेकिन पार्टी की ओर से टिकट नहीं दिए जाने की वजह से वह इलेक्शन में किस्मत आजमाने को नहीं उतर सके। बताया जा रहा है कि नमकीन कारोबारी के समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के साथ करीबी संबंध हैं।