पशु कारोबारी की गिरफ्तारी पर हुआ बवाल- हमला कर छुड़ाने की कोशिश

पशु कारोबारी की गिरफ्तारी पर हुआ बवाल- हमला कर छुड़ाने की कोशिश

मेरठ। भगोड़ा घोषित किए गए पशु कारोबारी की गिरफ्तारी करने के लिए पहुंची हरियाणा पुलिस का ग्रामीणों ने जोरदार विरोध करते हुए हिरासत में लिए गए पशु कारोबारी को महिलाओं ने हाथापाई कर छुड़ाने का प्रयास किया। तमाम विरोध के बावजूद पुलिस कारोबारी को उठाकर अपने साथ ले जाने में सफल रही।

जनपद मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र के कस्बा लावड़ निवासी असलम भाटी और उसका पुत्र अकरम पशुओं की खरीद-फरोख्त का कारोबार करते हैं। वर्ष 2018 में असलम हिसार निवासी कृष्ण पुत्र बीरबल से पशुओं की खरीदारी करके लाया था। उस समय असलम ने कृष्ण को 13 लाख 25 हजार रूपये के चेक थमा दिए थे, जो बैंक में लगाने के बाद खाते में रुपए नहीं होने की वजह से बाउंस हो गए थे। कई बार रुपए मांगने के बावजूद असलम हर बार कृष्ण को धोखा देता रहा, जिसके चलते कृष्ण की ओर से असलम के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। असलम के ऊपर मुकदमा दर्ज होने का मामला जब कोर्ट में पहुंचा तो वहां पर भी सुनवाई के दौरान असलम तारीख पर नहीं गया। इसके बाद कोर्ट की ओर से असलम के खिलाफ वारंट जारी करते हुए उसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया। बृहस्पतिवार की देर रात हरियाणा से स्टेट क्राइम ब्रांच की टीम एएसआई जयवीर मलिक की अगुवाई में लावड चौकी पहुंची। आमद दर्ज कराने के बाद लावड़ चौकी पुलिस के साथ हरियाणा पुलिस की टीम असलम के घर पहुंची और दबिश देते हुए असलम को पकड़ लिया। पुलिस हिरासत में लिए गए असलम को लेकर जब साथ चलने लगी तो महिलाओं ने विरोध करते हुए पुलिस के साथ हाथापाई करनी शुरू कर दी और हिरासत में लिए गए असलम को छुड़ाने की हर संभव कोशिश की। पुलिस ने महिलाओं को किसी तरह वहां से भगाया। इसके बाद लावड चौकी पुलिस की टीम ने असलम को हिसार पुलिस के हवाले कर दिया। हिसार पुलिस असलम को लेकर हरियाणा लौट गई।



Next Story
epmty
epmty
Top